Updates
  1. रतलाम/आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, सरकारी अस्पताल में ,पुलिस बनाती रही विडियो - सीएसपी बोले वीडियो फूटेज के आधार पर शीघ्र होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
  2. रतलाम/रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का शुभारंभ
  3. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
  4. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा ऑपरेशन झाड़ू चला मोदी ने भ्रष्टाचार के फर्जी मामले में आप नेताओं को जेल भेजने रचा बड़ा षड्यंत्र,आप के राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे पहचान को भविष्य में बड़ी चुनौती मान मोदी घबरा गये, केजरीवाल ने कहा आप सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की विचारधारा है
  5. रतलाम/जन अभियान परिषद की टीम पहुंची छत्री- 3 साल से कुष्ठ रोग से पीड़ित थी। महिला,पहुंचाया अस्पताल,उपचार जारी
slider
slider

जिला पंचायत सदस्य रीना बरला राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने पहुंची साहीडाँड़ मा कहते ही हो गयी भाउक।

news-details

जिला पंचायत सदस्य रीना बरला राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने पहुंची साहीडाँड़ मा कहते ही हो गयी भाउक।

साहीडाँड़- विकास खण्ड बगीचा के ग्राम पंचायत साहीडाँड़ में आज राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र की डीडीसी श्रीमती रीना बरला थी।राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सर्व प्रथम मा भारती की पूजा अर्चना किया गया।पंचायत के सभी महिलाओं ने हर वर्ग,समाज जाति धर्म छोड़ महिला सशक्तिकरण को पहचान बनाने नाटक,कविता,ठेठ गाना, हर धर्म से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।डीडीसी बरला मैडम ने अपने सम्बोधन में मा शब्द बोलते ही भाउक हो गयी।मैडम बरला ने महिलाओं के अधिकार के बारे में उपस्थित महिला समूहों को कई कहानी प्रस्तुत कर शसक्त होने के लिए उत्साहित की।आगे उन्होंने यह भी कही की हर महिला को मा का दर्जा मिलता है।महिला को संस्कार मा से ही मिलती है कहते हुए मेरे लायक क्षेत्र की समस्या,महिलाओं की समस्या हो तो बताएंगे सेवा करने का मौका आप लोग मुझे दिए हैं आप लोगों की बेटी,भतीजी,फुआ, काकी,भौजी,बहुरिया हूँ।मेरे से जैसा बनेगा मैं सेवा करने के लिए तैयार हूं।डीडीसी मैडम बरला ने सभी महिला को राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शसक्त,सबल,दृढ़ संकल्पित,खुशहाल और स्वस्थ कुशल रहने के लिए सुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम मे कलस्टर के पीआरपी निलिजा कुजूर भी महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार और शोषण के विषय मे बताई उन्होने महिला पुरुष को सम्मान अधिकार है।लेकिन कहीं न कहीं महिला ही प्रताड़ित होती हैं।समूह के माध्यम से हर महिला को सक्षम ,सबल एवं शसक्त होने की शुभकानाएं दीं।राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई महिलाओं ने महिला के शसक्तीकरण के सम्बंध में विभिन्न विधाओं के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम में मुक्ता यादव जिला महिला महामंत्री,सक्रिय महिला श्रीमती सरस्वती बाई, सुगंती बाई ग्राम संगठन के पदाधिकारी में संगीता जायसवाल,लाली प्रधान,गब्रेला प्रधान सहित गांव के सभी महिला उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news