Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

नव संचार फाउण्डेशन’’ द्वारा वन विभाग के सहयोग से गुडरीपारा में चलाया अभियान, वन विभाग द्वारा महिलाओं को दिये जाएंगे रोजगार के अवसर

news-details

 

सामाजिक संस्था ‘‘नव संचार फाउण्डेशन’’ द्वारा वन विभाग के सहयोग से आज दिनांक 02 मार्च 2021 को नारायणपुर के गुडरीपारा में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीडीओ फारेस्ट श्री आशीष सिंह और फारेस्ट अधिकारी श्री विजेन्द्र तथा संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सीमा गर्ग, सचिव जागृति डी., सह सचिव सुश्री आरती गर्ग, श्रीमती उपमा साहू, श्रीमती मनु चन्द्राकर व श्रीमती श्रुति उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नव संचार फाउण्डेशन द्वारा गुडरीपारा (नारायणपुर) के महिलाओं और बच्चों को एकजूट कर महिलाओं और बच्चों से बात की गई, उनके साथ खेल भी खेला गया उसके बाद उनके हाथ धुलवाकर न्यूट्रिशियन के लिए अण्डे और बिस्किट वितरित किये गये। श्रीमती जागृति डी. के अनुरोध पर वन विभाग के एसडीओ श्री आशीष सिंह द्वारा स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ईमली उपलब्ध कराया जाकर उसके छीलके, पल्प और बीज अलग करने का काम सौपा जाएगा।

वहीं संस्था के पदाधिकारियों और उपस्थित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू से मिलकर नारायणपुर से गुडरीपारा को जोडने वाले सड़क को उन्नत करने और बिजली कनेक्शन व स्ट्रट लाईट लगवाने हेतु अनुरोध किया गया। श्री साहू द्वारा शीघ्र ही मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए नव संचार फाउण्डेशन के पदाधिकारियों को गुणवत्तायुक्त सामाजिक कार्य करने के लिए शुभकामना दी गई।

whatsapp group
Related news