Updates
  1. भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान ने किया जनसंपर्क, मिला जनसमर्थन- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण रहे साथ
  2. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल ताल में,भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होगी रोड़ शो और सभा
  3. हमारी माताओं बहनों के हक का पैसा कांग्रेस अपनी विदेशी महारानी को पांच साल तक पहुंचाते रहे। मोदीजी की गारंटी एवं विष्णुदेव साय के सुशासन ने महतारी वंदन योजना से आपको दिया - गोमती साय
  4. रतलाम/90 वर्षीय वृद्ध रामदुलारी बाई ने किए नेत्रदान,नेत्रम संस्था प्रयास से हुआ सफल
  5. रतलाम /शहर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न,हमारी लड़ाई डाकू राज के खिलाफ : डॉ विक्रांत भूरिया
slider
slider
slider

स्वच्छता कप क्रिकेट का आगाज कल से संसदीय करेंगे शुभारंभ18 वार्डों की टीम पार्षदों के नेतृत्व में उतरेंगे मैदान में,,,

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को उपलब्धिपूर्ण बनाने एवं शहर के प्रत्येक नागरिकों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य व स्वस्थ मनोरंजन को लेकर नगरपालिका परिषद् सूरजपुर के द्वारा आज 28 फरवरी से नगर के सभी 18 वार्डों का रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कप का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल ने बताया कि नगर के खेलप्रेमियों की अभिरूचि को प्रोत्साहित करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से स्वच्छता कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर के 18 वार्डों की टीम पार्षदों के नेतृत्व में भाग लेगी वहीं एक टीम नगरपालिका प्रबंधन एवं एक टीम मिडियाकर्मियों की होगी।  20 टीमों के मध्य अग्रसेन वार्ड स्थित अग्रसेन स्टेडियम में आज 28 फरवरी से रात्रिकालीन फ्लड लाईट क्रिकेट मैच का रंगारंग शुभारंभ किया जायेगा। प्रदेष के उच्च षिक्षा व खेल विभाग के संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाडे़ के मुख्य आतिथ्य व कलेक्टर रणवीर शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के आतिथ्य में स्वच्छता कप का शुभारंभ सायं 6ः00 से प्रारंभ होगा। 

गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान के तहत नगरपालिका सूरजपुर को वर्ष 2020 के सर्वेक्षण में 12वां स्थान प्राप्त हुआ था, वर्तमान में भी स्वच्छता कार्य करने वाली संस्थाओं, इकाईयों, समूहों एवं स्वच्छता दुतों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है। रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वच्छता दुतों, स्वयं सेवी संस्थाओं, समूहों और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से स्वच्छता सेवा के लिए कार्य करने वालों को सम्मानित कर पुरूष्कृत किया जायेगा। स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर नपा जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के बीच वार्डो में गजब का उत्साह बना हुआ है। नगरपालिका व जनप्रतिनिधियों के द्वारा तैयारियां जोरों पर की जा रही है। वहीं स्वच्छता संदेषों व जागरूकता को लेकर स्टेडियम के चारों ओर बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं।

whatsapp group
Related news