Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

पर्यटन को बढ़ावा देने युवाओं के सकारात्मक पहल का राज्य भर में हो रहा चर्चा,जशपुर जिला में लगा अनोखा फोटो प्रदर्शनी-दर्शकों की मांग पर 2 दिन के बजाय 4 दिन का होगा प्रदर्शनी

news-details

इंदीवर

रायपुर/जशपुर :- जशपुर के जंगल बाजार में आयोजित अनोखे फोटो प्रदर्शनी की चर्चा राज्य भर में हो रही है,यहाँ माध्यम एम्पावरमेंट ऑफ ट्राइबल एंड रूलर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुवा है,नगरवासियों की मांग पर दो दिवसीय प्रदर्शनी अब चार दिवसीय में तब्दील हो चुका है,जिसमें प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी रूचि दिखाई है।

ज्ञात हो की जशपुर जिला में पर्यटन की अपार संभावनाओं को तलाशने माध्यम एम्पावरमेंट ऑफ ट्राइबल एंड रूलर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा 2 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय के जंगल बाजार में आयोजित किया गया,इस प्रदर्शनी में जशपुर जिला के सभी पर्यटन स्थलों,प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहरों,(जल-नदी-तालाबों व जीवजंतुओं)विभिन्न जैव विविधताओं व ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है,प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी देते हुवे संस्था के सदस्य मनीष टोप्पो व विमल मिंज ने बताया कि प्रदर्शनी के पूर्व जशपुर जिला में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन उनके द्वारा आयोजित किया गया,इस प्रतियोगिता को 3 चरणों में विभाजित किया गया था।जिसमें मोबाइल,कैमरा व ड्रोन से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी किया जाना सुनिश्चित किया गया,जिसके उपरांत लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिनसे मिले फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रदर्शनी में लगाया गया है।इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों सहित 25 अन्य प्रतिभागियों को प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान आकर्षक पुरस्कार,सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ 25 जनवरी को जशपुर विधायक श्री विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में तथा समापन 26 जनवरी को संसदीय सचिव गृह,जेल,पर्यटन व लोक निर्माण विभाग एवं विधायक सामरी श्री चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुवा,इस कार्यक्रम में नगर सहित जिलावासियों का भारी उत्साह व भीड़ देखने मिला,नगरवासियों व जिलावासियों की गुजारिश को देखते हुवे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रदर्शनी कार्यक्रम 2 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है।अब यह प्रदर्शनी 28 जनवरी तक जंगल बाजार क्रमशः आयोजित रहेगा।

 पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने हुआ मांग तेज

जशपुर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने युवाओं के प्रयास की सराहना राज्य स्तर पर होने लगी है,जिलावासियों ने जशपुर जिला को भी पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का मांग अब तेज कर दिया है।कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का कहना है कि जशपुर जिला में पर्यटन की अपार सम्भावना है,यहाँ लोक-लुभावन व आकर्षक दृश्य हर किसी को अपनी ओर मोहित कर सकता है।यहाँ का जलवायु व तापमान भी पर्यटकों को खूब भायेगा।चारों ओर हरियाली,जल-नदी-तालाब व सौंदर्य दृश्य पर्यटकों को खूब भायेगा।जशपुर जिला प्राकृतिक,सांस्कृतिक व धार्मिक स्थलों का धनी रहने के साथ साथ ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों से परिपूर्ण है,जहाँ जलाशयों में विदेशी पक्षियों का दृश्य सहित सरसों-टाउ,स्ट्राबेरी व चाय की खेती पर्यटकों को लुभाने के लिये काफी है।यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में रानीदाह,दमेरा, खुड़ियारानी, कैलाशगुफा व राजपुरी जलप्रपात,देशदेखा, गुल्लू जल प्रपात,सोगड़ा अघोरेश्वर आश्रम,मयाली डेम सहित धार्मिक व सांस्कृतिक स्थल एवं अन्य पर्यटन स्थल जशपुर जिला की शोभा बढ़ाती है।मौषम के अनुसार भी यहाँ का जलवायु पर्यटन की दृष्टि में उचित है।ऐसे में यहाँ पर्यटन क्षेत्र विकसित किया जाना अति आवश्यक है।जिलावसियों का कहना है कि बड़ी विडंबना है कि यहाँ इतना कुछ होते हुवे भी छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड का ध्यान पर्यटन के क्षेत्र पर नहीं हुवा है,जबकि पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष भी जशपुर जिला से रह चुके हैं।

whatsapp group
Related news