शहरी समृद्धि उत्सव के अंतर्गत बैठक का किया गया आयोजन
संजय गुप्ता
महिलाओं के रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
कोरिया जिला के नगर पालिका के सभागार में बुधवार को शहरी समृद्धि उत्सव के अंतर्गत शहरी सहभागिता मंच की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी नगर पालिका अधिकारी एस.आर. सिन्हा ठोस अपषिष्ट प्रबंधन, महिला बाल विकास की प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक, सिटी मिषन प्रबंधक एवं शहर स्तरीय संगठन के कार्यकारिणी प्रतिनिधि के उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिषन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंषन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिषन योजना, एन.यू.एल.एम. की समस्त योजनाएं (समूह का गठन एवं रोजगार, व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, बैंक लिंकेज, कौषल प्रषिक्षण, मार्केटिंग, आश्रय स्थल, पथ विक्रेता) संबंधित योजनाओं पर वृहद रूप से चर्चा एवं समीक्षा की गई। उक्त बैठक में उपरोक्त योजनाओं में जो कमी पाई गयी उस पर कमेटी ने चर्चा उपरांत कमी को दूर करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया। बैठक में महिलाओं के रोजगार से संबंधित चर्चा हुई, साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में समस्त हितग्राहियों को धनराषि कटौती की पावती प्रदाय करने की बात पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक मे इंजीनियर मुकेष दुबे, शूचि पाण्डेय, कु. अदिति, षिल्पा अग्रहरि , विक्रांत साहू, कविता जायसवाल, सीएलएफ की अध्यक्ष उषा बंजारे , सचिव शहनाज एवं एएलएफ एवं सीएलएफ की समस्त महिलाएं बैठक में उपस्थित रही।