Updates
  1. शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं
  2. छत्तीसगढ़ की जनता ने समझी डबल इंजन सरकार की महत्ता,अब ओडिशा की जनता भी चाहती है मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार : विष्णु देव साय ने कहा नवीन ने ओडिशा के विकास के लिए नवीन कुछ नहीं किया आदिवासियों का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  4. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  5. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
slider
slider

रत्नेश्वर महादेव मंदिर मार्ग की साइड में पेवर ब्लॉक लगाए जाए-पूर्व पार्षद मंगल विश्वमोहन लोढ़ा

news-details

*रतलाम से भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम* रतलाम 07 अगस्त  । रत्नेश्वर महादेव मंदिर एवं शिव बाग हनुमान मंदिर पहुंच मार्ग सीमेन्ट क्रांकीट का बना हुआ उक्त क्षैत्र १० कॉलोनी के निवास करते है और इस रोड़ पर काफी आवागमन है । उक्त मार्ग का निर्माण अभी कुछ माह पूर्व हुआ है उक्त मार्ग में दोनों तरफ कुछ साइड में छुटा हुआ मार्ग ऊंचा होने से साइडों से आने जाने वाले वाहन चालक व राहगीर गिर जाते है । रत्नेश्वर महादेव मंदिर मार्ग की साइड में पेवर ब्लॉक लगाए जाए ताकी राहगीरों को आवागमन में परेशानी ना हो । उक्त मांग ज्ञापन के माध्यम से पूर्व पार्षद मंगल विश्वमोहन लोढ़ा ने नगर विधायक चेतन्य काश्यप एवं नगर निगम आयुक्त को सोमनाथ झारिया को ज्ञापन सौंप कर की । ज्ञापन सौंपते समय मोहनलाल, विजय कुमार, प्रकाश, नरेन्द्रसिंह, भेरूलाल, विजेन्द्र, भेरूलाल भाटी, ओमप्रकाश, पर्वत चाँवरे, विजय देराश्री, शिवनारायण आदि क्षैत्र नागरिक उपस्थित थे ।

whatsapp group
Related news