Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

बाड़ी और खेत में बैल ने फसल रौंदी, ग्रामीणों ने की मारपीट

 

कोरबा- मवेशी को बांधकर रखने की नसीहत देने पर दो ग्रामीणों ने मिलकर चरवाहे से मारपीट की। घटना दीपका थाना क्षेत्र के ललमटिया पारा मांगामार की है। यहां रहने वाला महिपाल सिंह यादव गाय चराने का काम करता है। उसने बाड़ी में सब्जी लगा रखा है। 11 सितंबर शाम 4.30 बजे गांव के ही विजय धनुहार पिता छत्रपाल व रामसाय धनुहार पिता सुधराम के बैल ने बाड़ी में घुसकर सब्जी चौपट कर दिया। महिपाल ने मवेशी को घर में बांधकर रखने, बाहर आवारा नहींं छोडऩे की नसीहत दी तो विजय व रामसाय ने मिलकर पीट दिया। पुलिस ने विजय व रामसाय पर धारा 294, 323, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है। इसी प्रकार पाली थाना अंतर्गत ग्राम चैतमा निवासी मोहितलाल श्रीवास निर्जल गोंड़ पिता उमेंद सिंह निवासी ग्राम साजाबहरी, चैतमा के विरूद्ध मारपीट की रिपोर्ट लिखाई है। कृषक मोहितलाल पैर से दिव्यांग है और 11 सितंबर की शाम वह मोहल्ले के रतन किराना दुकान गया था, वहां से तेल खरीदकर लौटते वक्त गांव का निर्जल गोंड़ रास्ते में मिला और उसने मोहित को अपने पास बुलाया। निर्जल ने मोहित के बैल द्वारा उसके खेत को चर देने पर विवाद किया। मोहित नुकसानी देने की बात कही तो निर्जल ने बैल को खेत में आने पर काट देने की धमकी देते हुए मारपीट की। निर्जल के विरूद्ध धारा 294, 323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

 

 

whatsapp group
Related news