इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने हरेली पर्व के अवसर पर मकान, फ्लैट्स के विक्रय पर रजिस्ट्री के शुल्क को चार प्रतिशत से घटकार 2 प्रतिशत की जाने की घोषणा की। इससे मकान का सपना संजोएं आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि 75 लाख रूपए तक के बाजार मूल्य के आवासीय मकानों, फ्लैट्स के विक्रय पर 31 मार्च 2020 तक वर्तमान में लागू पंजीयन शुल्क (संपत्ति के गाइडलाइन मूल्य का चार प्रतिशत) में 2 प्रतिशत की छूट दी जाए। यह छूट 3 अगस्त 2019 से प्रदाय की जाएगी।