Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

पशु आरोग्य मेले में 578 पशुओं का इलाज, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

news-details

धीरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

तेजवापुर विकास खंड के बीरशाहपुर पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह उपस्थित रहे। पशु मेले में 578 पशुओं का उपचार किया गया।  पशुपालकों को दवाएं वितरित की गई।

मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पशु मेले का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा की किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन अहम कड़ी है। सरकार इसके लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होने कहा गांव-गांव म पशु आरोग्य शिविर के आयोजनों से पशुपालकों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्हें अपने पशुओं के इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। पशुपालकों के लिए यह आरोग्य मेला बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहा है। विधायक ने  पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं के इलाज के लिए मेले में जरूर जाएं। सीवीओ डॉ. बलवंत सिंह ने पशुओं में होने वाले रोगों व उनसे बचाव की जानकारी दी। किसानों को मिनरल मिक्सचर के पैकेट बांटे गए। उन्होमें कहा कि शिविर में पशुओं का इलाज व टीकाकरण निश्शुल्क किया जा रहा है। मेले में बीरशाहपुर, तेलिनपुरवा, जोलाहनपुरवा रमपुरवा, गनियापुर, तेजवापुर के गांवों के पशुपालक अपने पशुओं को लेजर इलाज के लिए पहुंचे। भेड़ों को पीपीआर की दवा पिलाई गई। पशुपालकों से अच्छी नस्ल की गाय पालने की अपील की। इस मौके पर डिप्टी सीवीओ डॉ.  शिवनाथ यादव, डॉ. अनिरुद्ध सिंह, पशु चिकित्सक  डॉ. धीरज कुमार नेवादा डॉ. अशोक वर्मा,  शिवनंदन शुक्ल, प्रदुम्न, राजू शुक्ल, राममूरत आजाद, रामसकल सहित पशुपालक उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news