Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

महापौर कंचन जायसवाल ने वॉर्ड क्रमांक 16 के वॉर्ड कार्यालय में सुनी समस्याए, सभापति गायत्री बिरहा के साथ एसईसीएल व निगम अमला रहा मौजूद...

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

चिरमिरी। मुख्यमंत्री वॉर्ड कार्यालय योजना के तहत सोमवार को वॉर्ड क्रमांक 16 के वॉर्ड कार्यालय में छतीसगढ़ सरकार की योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में सभापति गायत्री बिरहा, एमआईसी सदस्य रज्जाक खान ,एसईसीएल के नोडल अधिकारी राजीव सलवन, निगम स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, आर. के.झा  व एसईसीएल एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों व पार्षद साथियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में बिजली, पानी, सफ़ाई कार्य सड़क, जैसी अन्य समस्याओ से स्वयं महापौर कंचन रूबरू हुई ।

इस दौरान वॉर्ड क्रमांक 17 के पार्षद ने वॉर्ड में नियमित सफाई न होने, वॉर्ड में स्ट्रीट लाइट न होने, इसी प्रकार वॉर्ड क्रमांक 13 में पानी की समस्या, बीपीएल व एपीएल राशन कार्ड, इसी प्रकार एनसीपीएच हॉस्पिटल की जर्जर सड़क का मरम्मत, कचरों के ढेर को हटाने सहित अलग-अलग वॉर्ड की समस्या सामने आई । इसके साथ ही 20 अगस्त 2017 से जो मकान अतिक्रमण है उसके मकान के दस्तावेज के आधार पर उसका स्थायी पट्टा जावेगा । जिसपर महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया है।

महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि वॉर्ड कार्यालय के खुल जाने से वॉर्ड की छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा। आम जनता को नगर निगम न जाना पड़े इसके लिए वॉर्ड कार्यालय में ही जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिससे लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की 10 दिवस अंतराल में पुनः बैठक कर कार्य की जानकारी ली जाएगी।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, पार्षद ओम प्रकाश कश्यप व अन्य अधिकारी कर्मचारी व पार्षदगण मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news