Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

जशपुर जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस ,, जिला मुख्यालय जशपुर में मंत्री श्री भगत ने किया ध्वजा रोहण,,,,,,, जशपुरनगर धूम्रपान मुक्त शहर हुआ घोषित

news-details

जशपुर-  जशपुर जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही जगह-जगह देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक, सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करने के साथ ही लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने रणजीता स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों से लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन तथा संविधान की मर्यादा को बनाए रखने का आग्रह किया। मंत्री श्री भगत ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर जशपुरनगर को धूम्रपान मुक्त शहर की घोषणा की और इसके लिए जिला प्रशासन सहित नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। यहां यह गौरतलब है कि जशपुरनगर प्रदेश का पहला धूम्रपान मुक्त शहर बन गया है।   

प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और समारोह में उपस्थित अपार जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। समारोह में शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए गए। गणतंत्र दिवस अमर रहे का नारा लिखे रंग-बिरंगे, गुब्बारे भी उड़ाए गए। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून द्वारा हर्ष फायर के साथ ही राष्ट्रपति जी के जय का उद्घोष किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंट मुलाकात की और उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी स्कूलों एवं नर्तक दलों को अपनी ओर से 5 हजार का नगद पुरस्कार देने के साथ ही स्वेच्छानुदान मद से सभी सांस्कृतिक दलों को 15-15 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की।  

गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 15 प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड  का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन ने किया। परेड टूआईसी का दायित्व उपनिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सिदार ने निभाया। समारोह में नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार व्यायाम प्रदर्शन तथा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगा-रंग प्रस्तुति दी गई। शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई। इस मौके पर जशपुर जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोकनर्तक दलों द्वारा गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर उत्कृष्ट सेवा एवं उपलब्धि के लिए अधिकारियों कर्मचारियों सहित खेल संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, नगरपलिका अध्यक्ष श्री नरेशचन्द्र साय, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्मप्रसाद पाण्डेय, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दूल जाहिद कुरैशी, सीजीएम श्री मनीष दुबे, विधिक सेवा के सचिव श्री अमित जिंदल सहित अन्य न्यायाधीशगण, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एडिशनल एसपी उनैजा खातून अंसारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री हीरूराम निकुंज, समाजसेवी सर्व श्री पवन अग्रवाल, अजय गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, योगेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डाॅ. विजय रक्षित, प्रोफेसर श्री राठिया एवं बीईओ श्री एमजेडयू सिद्दीकी ने किया।

whatsapp group
Related news