Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

पल्स पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक कर इस युवक ने किया ऐसा काम की हर कोई कह बैठा वाह भाई वाह,,,,,प्रत्यासी हो तो ऐसा

news-details

पत्थलगांव- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डीडीसी प्रत्यासी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्यासी दीपक चौहान ने रविवार को पल्स पोलियो पर ग्रामीणों को जागरूक कर पल्स पोलियो अभियान का हिस्सा बन बड़ा ही नेक काम किया है,इस काम के बाद क्षेत्र में चारों ओर ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है वह भाई वाह प्रत्यासी हो तो ऐसा जो प्रचार अभियान छोड़ जनसेवा में भीड़ गया।

ज्ञात हो की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 10 के उगता सूरज छाप के प्रत्यासी दीपक चौहान ने रविवार की सुबह प्रचार अभियान से समय निकाल जनसेवा के कार्य में दिलचश्पी दिखाई,आपको बता दें कि जनसेवा के कारण ही अपनी विशेष पहचान बनाने वाले दीपक चौहान ने न सिर्फ अभी तक जागरूक अभियान का हिस्सा रहे हैं बल्कि गत कई वर्षों से जिला में सामाजिक,धार्मिक व राजनितिक कार्यक्रमों में शामिल हो जिलावासियों की सेवा में ततपर रहते आये हैं,श्री चौहान गरीबों व मरीजों के लिए अपने स्तर से होने वाले हर संभव मदद में भी आगे रहे हैं।इस क्रम में इस बार रविवार को फिर से श्री चौहान अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आये और अपने व्यस्त चुनावी समय से कुछ घंटे जनसेवा के नाम कर दिए।दरअसल श्री चौहान ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत ग्राम बहंटांगर ग्राम पहुँच ग्रामीणों को पल्स पोलियो की महत्तता को सविस्तार समझाते हुवे जागरूक किया गया,ततपश्चात ग्राम में 0 से 5 साल के बच्चों को उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित पल्स पोलियो शिविर में ले जाकर पोलियो का ड्रॉप पिलवाया।व्यस्त चुनावी कार्यक्रम को जनहित के कार्य के लिए विराम देकर ग्राम में जनहित के इस कार्य में खुद श्री चौहान को पसीना बहाते देख ग्रामीणों ने खुले स्वर में कहा वाह भाई वाह,,,प्रत्यासी हो तो ऐसा।

जनसेवा के कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुवे श्री चौहान ने कहा कि वे एक जनसेवक हैं जो इस क्षेत्र के विकास व ग्रामवासियों की सेवा के लिए यहाँ आये हैं और चुनाव लड़ रहे हैं,श्री चौहान ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान राजनीति परिवेश व माहौल से दूर हट कर सिर्फ ग्राम के विकास उ उत्थान के संबंध में सविस्तार जाना और अपने चिर परिचित अंदाज में स्थानीय भाषा में "कमिया माढ़े बार आयो हो बुता बताइहो" कहकर सबका मन मोह लिया। यहाँ सबसे खास बात यह रही की चुनावी कार्यक्रम को विराम देने के बाद शुरू हुवे जनहित के इस कार्यक्रम के दौरान श्री चौहान ने न अपने पक्ष में मतदान का अपील किया और न ही अपने छाप के बारे में लोगों को बताया।

(कमिया माढ़े बार आयो हो बुता बताइहो का अर्थ है कि यहाँ काम करने आया हूँ आप काम बताइये मैं कर के दिखाऊंगा)

whatsapp group
Related news