Updates
  1. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  2. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  3. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  4. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
  5. विकसित भारत के नाम पर लोग भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान: सीएम साय, विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार सहित डाला वोट और कहा कि
slider
slider
slider

जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा सबका साथ सबका विकास और मोदी पर है विश्वास तो विष्णु का है साथ,चौतरफा विकास के लिए डबल इंजन की सरकार,मनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधरझर, बहेरना,बुधगाँव,हर्री,धरधरी दौरे पर पहुंची विधायक ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

news-details

जशपुर : बुधवार को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मनोरा विकासखंड क्षेत्र के दौरे पर पहुंची। यहां विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा केंद्र और राज्य शासन से मिले योजनाओं से लाभ पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास वाला है,क्योंकि हमें पीएम मोदी पर विश्वास और सीएम विष्णुदेव का साथ जनता के साथ है,डबल इंजन की सरकार के कारण विकास की गति भी तेज हो चुकी है।

ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत बुधवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मनोरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधरझर, बहेरना,बुधगाँव,हर्री,धरधरी दौरे पर पहुंची।यहां श्रीमती भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार द्वारा मिले लाभ पर प्रकाश डाला,श्रीमती भगत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय की डबल इंजन की सरकार ने मनोरा क्षेत्र में मात्र तीन महीने में अनेकों जनहित के कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर विकास कार्य में गति दिया है। आज प्रत्येक वर्ग धर्म समुदाय जाति के लोगों के लिए भाजपा की सरकार ने लाभकारी योजनाओं का संचालन और क्रियान्वयन कर जनता को लाभ पहुंचाया है। शिक्षा स्वास्थ सड़क बिजली जैसे बहुआयामी विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है।जनता ने मुझे जिस उम्मीद और विश्वास से विधायक बनाया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हुवे मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य करना शुरू कर दिया गया है,क्षेत्र के विकास के लिए कार्य में सभी ग्रामीणों से सहयोग का अपेक्षा है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,कृपा शंकर भगत,महिला मोर्चा मनोरा मण्डल अध्यक्ष, सुषमा सिंह,महेश साही, बाबूलाल सिंह,पंकज जायसवाल, हदीश अंसारी, नमीत गुप्ता, बिरजू ताम्रकार, मण्डल अध्यक्ष श्यामलाल भगत,महामंत्री सतीश मिंज,मण्डल उपाध्यक्ष रंजीत भगत, रामदास यादव,सरपंच सूरज राम,आंसू राय,राहुल गुप्ता एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news