Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

जशपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय,विधायक गोमती साय ने होली पर्व की बधाई देते हुवे कहा कि आज का दिन मेरे लिए ऐतिहासिक,पत्रकारों के हित में कार्य करने वह सदैव रहेंगी तत्पर

news-details

जशपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंग पंचमी के पावन अवसर पर जशपुर प्रेस क्लब(रजि.) जशपुर द्वारा जिला स्तरीय होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिले भर के सभी पत्रकार साथी शामिल हुवे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय शामिल हुई,श्रीमती साय ने अपनों के बीच आपकी दीदी होली खेलने आई है का बात कहते हुवे सदैव पत्रकार हित में खड़े रहने का बात कहा है।

ज्ञात हो जशपुर जिला में पत्रकारों के हित और उनके सुरक्षा सहित अन्य विषयों को लेकर लगभग तीन वर्ष पूर्व जशपुर प्रेस क्लब का गठन किया गया था,पत्रकारों के लिए कार्य करने जशपुर प्रेस क्लब जशपुर जिला में प्रथम पंजीकृत संस्था है।जिसमें जशपुर जिला से प्रत्येक विकासखंड से सदस्य बनाए गए हैं और समय समय पर सदस्यता अभियान भी चलाया जाता है। होली(रंग पंचमी) के पावन वर्ष पर जशपुर प्रेस क्लब के द्वारा पंजीयन उपरांत प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है,इस क्रम में जशपुर प्रेस क्लब के द्वारा इस वर्ष भी होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया,यह आयोजन खरीझरिया स्थित श्री नदी के उद्गम स्थल पर किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने होली पर्व की बधाई देते हुवे कहा की आज का दिन मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है,अपनों के बीच आपकी दीदी आज होली खेलने आई है,जशपुर प्रेस क्लब के तीन साल पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुवे श्रीमती साय ने आगे कहा कि वर्षों से जशपुर जिला अपेक्षित था लेकिन आज जशपुर को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका मिला है,जिसका खुशी सभी जिलेवासियों को है। वर्ष 2003 में स्व.कुमार दिलीप सिंह जुदेव सीएम बनने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह नहीं बन पाए जिस कारण वर्षों तक जशपुर अपेक्षित रहा और स्व.जुदेव जी का सपना भी था जशपुर जिला को प्रदेश का नेतृत्व करने मौका मिले और आज उनका यह सपना पूरा भी हुआ है आज जशपुर से मुख्यमंत्री चुना गया है।

श्रीमती साय ने आगे कहा कि मैं आप लोगों के साथ खड़ी हूं हमेशा आप लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर भी मिलूंगी।लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार है,आप सभी घटना और चीजों को समझ कर लोगों के सामने पहुंचाते हैं जिसका श्रेय सिर्फ पत्रकारों को ही जाता है। पत्रकार भी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुवे जनसेवा का कार्य करते हैं और लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुवे आवाज उठाते है। इस सराहनीय कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र हैं।श्रीमती साय ने कहा कि आज सभी वर्ग के लोगों को शासन की सारी सुख सुविधाएं मिल रही है तो पत्रकार इससे वंचित क्यों रहें। पत्रकारों को सभी सुविधाएं दिलाने वह अपना पूर्ण योगदान देंगी। 

इस दौरान जशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास पांडे,विनोद शर्मा, विजय त्रिपाठी,रविन्द्र थवाईत ,राजेश पांडे, प्रशांत सहाय ,दीपक सिंह,योगेश थवाईत ,टंकेश्वर यादव,सागर जोशी,संतोष चौधरी,नवीन ओझा,निरंजन मोहन्ती,नीरज गुप्ता,श्याम चौहान,परेश दास,,सोनू जयसवाल,कुंदन सिंह,अभिषेक शुक्ला,राकेश गुप्ता,एजाज खान,जितेन्द्र सोनी,मिथलेश गुप्ता,नवीन शर्मा,मुकेश नायक,कमलेश अम्ब्स्थ ,आनन्द गुप्ता, रूद्रदामन पाठक,गौरव सिन्हा,मयंक शर्मा,नारायण साहू,गोल्डी साहू, घनश्याम अग्रवाल,शिव यादव,गणेश साहू , सेराज खान सहित भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

पत्रकारों संग विधायक गोमती साय ने खेला होली

कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने सभी पत्रकारों को रंग गुलाल लगा रंगों का महापर्व होली खेला,इस दौरान सभी पत्रकारों ने भी विधायक श्रीमती साय को रंग गुलाल लगा होली पर्व का बधाई और शुभकामनाएं दिया।

whatsapp group
Related news