Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

तीन साल का बिजली बिल एक साथ थमाने से हलाकान हुए ग्रामीण,पीड़ित ग्रामीणों ने तात्कालीन कांग्रेस सरकार को समस्या के लिए बताया जिम्मेदार : पीड़ित ग्रामीणों ने सीएम कैम्प बगिया में लगाई सहायता की गुहार,कैम्प लगाकर अधिकारी करेंगे समस्या का समाधान

news-details

जशपुर । विद्युत विभाग द्वारा हजारों रूपये की बिजली बिल से परेशान ग्रामीणों ने राहत की आशा में बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैम्प में गुहार लगाई है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए,सीएम कैम्प ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को शुक्रवार को गांव में विशेष शिविर लगा कर,बिजली बिल की गड़बड़ी को सुधारने का सख्त निर्देश दिया है। मामला,जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लाक के जोकारी गांव का है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि 2020 मे कोरोना संकट के बाद से तत्कालीन कांग्रेस सरकार की लापरवाही से उन्हें 3 साल तक बिजली बिल ही नहीं मिला. कांग्रेस सरकार बिजली हाफ का सब्ज बाग़ दिखा कर, बरगलाते रहे.कांग्रेस सरकार की इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि बीते दिनों विद्युत विभाग ने तीन साल का बिल एक साथ थमा दिया। इस गांव के अधिकांश बिजली उपभोक्ता को 50 हजार से अधिक का बिल मिला है। बिल की रकम को देख कर,ग्रामीणों के होश उड़ गए। बिल जमा ना किये जाने पर,बिजली कटने की आशंका से ग्रामीण और परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि अभी परीक्षा का समय है। बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में घरों में अंधेरा हो जाने से,बच्चों को तो परेशानी होगी। इसके साथ ही रबी फसल लेने वाले किसानों की फसल भी,सिंचाई ना होने से खतरे में आ जाएगी। ग्रामीणों ने सीएम कैम्प को सहायता के लिए ज्ञापन सौपते हुए,समस्या का उचित समाधान निकालने का अनुरोध किया। मामले पर सीएम कैम्प ने विद्युत विभाग के एसी आरके मिश्रा और डीई एन भगत को तत्काल,जोकारी में शिविर लगा कर,बिजली बिल की जांच और शिकायत का निराकरण करने का निर्देश दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बगिया स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास को प्रदेश सरकार ने सीएम कैम्प का दर्जा दिया हैं। यहां,प्रतिदिन जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जशपुर जिले के साथ दूसरे जिले से भी लोग अपनी समस्या और मांगों लेकर,यहां पहुंचते हैं। प्रवास में रहने के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,स्वयं जनदर्शन में शामिल हो कर,लोगों की समस्या व मांगों को सुन कर,उनका निराकरण करते हैं। सीएम कैम्प की सहायता से बीते साढ़े 3 माह के दौरान 175 मरीजों को चिकित्सकीय सहायता मिल चुकी है।

whatsapp group
Related news