Updates
  1. शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं
  2. छत्तीसगढ़ की जनता ने समझी डबल इंजन सरकार की महत्ता,अब ओडिशा की जनता भी चाहती है मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार : विष्णु देव साय ने कहा नवीन ने ओडिशा के विकास के लिए नवीन कुछ नहीं किया आदिवासियों का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  4. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  5. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
slider
slider

तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार।

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर। चौकी खड़गवां पुलिस ने गांव में खुलेआम तलवार लहराकर लोगो को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। दिनांक 22.01.24 को चौकी खड़गवां पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम बोझा में मेन रोड़ पर संतोष मिश्रा तलवार लेकर लहराते हुए आम लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। 

सूचना पाकर चौकी खड़गवां की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां संतोष मिश्रा पिता परषोत्तम मिश्रा उम्र 42 वर्ष ग्राम बोझा हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराते धमकाते मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और तलवार जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेंद्र जायसवाल, एएसआई कृष्ण सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक राकेश सिदार, विरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक अंजना एक्का व सैनिक विकास सिंह सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news