Updates
  1. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  2. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  3. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  4. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
  5. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर किया 50 परिवारों के 120 लोगो का घर वापसी,साथ ही हुआ आचार्य श्री सतानंद महाराज जी के सानिध्य में श्री वनवासी राम कथा का आयोजन
slider
slider

स्कूल शिक्षा सचिव कोमल सिंह परदेशी ने कहा नवनियुक्त शिक्षकों को ऐसा प्रशिक्षण दें जिससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हो,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के त्वरित क्रियान्वयन हेतु दूसरे राज्यों के बेस्ट प्रैक्टिसेज और एनसीईआरटी में जाकर अवलोकन करने का भी दिया निर्देश

news-details

रायपुर । स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज एससीईआरटी में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि हमें नवनियुक्त शिक्षकों को ऐसा प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हो सके। यह प्रशिक्षण 5 दिन से अधिक का होना चाहिए। जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में तथा ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने पर जोर दिया। 

श्री परदेशी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के त्वरित क्रियान्वयन हेतु दूसरे राज्यों के बेस्ट प्रैक्टिसेज और एनसीईआरटी में जाकर अवलोकन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अलग-अलग किताबें पढ़ाई जाने की जानकारी पर उन्होंने इसकी मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट तत्काल दिए जाने के निर्देश भी दिए। स्कूल शिक्षा सचिव ने बालक-पालक सम्मेलन को सशक्त बनाने, समावेशी शिक्षा, योग की शिक्षा को प्रत्येक स्कूल तक पहुंचाने। बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं केे लिए पाठ्यक्रम तैयार करने कहा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रशिक्षण धरातल पर पहुंचे इसके लिए एससीईआरटी और डाइट के सहयोग से सघन एकेडमी मॉनिटरिंग करें। श्री परदेशी शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा संवेदनशील बनाए जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इससे पूर्व आज दोपहर बाद एससीईआरटी के डायरेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा, अतिरिक्त संचालक श्री जे.पी. रथ, संयुक्त संचालक श्री के. कुमार के साथ एस सीईआरटी के प्रत्येक कक्ष का अवलोकन किया। वहां चल रहे प्रशिक्षण कार्यशाला में भी शिक्षकों से बातचीत की। पुस्तकालय को व्यवस्थित किए जाने एवं शिक्षकों के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा किताबें उपलब्ध कराने कहा।

whatsapp group
Related news