Updates
  1. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का सम्मेलन सूरज हाल में संपन्न,संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सहसंयोजक राजन भंडारी और प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल की उपस्थित में
  2. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  3. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  4. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  5. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
slider
slider
slider

काव्य कलश : ये किसका लहू है कौन मरा

news-details

ये किसका लहू है कौन मरा

ऐ रहबर-ए-मुल्क-ओ-कौम बता

ये किसका लहू है कौन मरा.

 

ये जलते हुए घर किसके हैं

ये कटते हुए तन किसके है,

तकसीम के अंधे तूफ़ान में

लुटते हुए गुलशन किसके हैं,

बदबख्त फिजायें किसकी हैं

बरबाद नशेमन किसके हैं,

 

कुछ हम भी सुने, हमको भी सुना.

 

ऐ रहबर-ए-मुल्क-ओ-कौम बता

ये किसका लहू है कौन मरा.

 

किस काम के हैं ये दीन धरम

जो शर्म के दामन चाक करें,

किस तरह के हैं ये देश भगत

जो बसते घरों को खाक करें,

ये रूहें कैसी रूहें हैं

जो धरती को नापाक करें,

 

आँखे तो उठा, नज़रें तो मिला.

 

ऐ रहबर-ए-मुल्क-ओ-कौम बता

ये किसका लहू है कौन मरा.

 

जिस राम के नाम पे खून बहे

उस राम की इज्जत क्या होगी,

जिस दीन के हाथों लाज लूटे

उस दीन की कीमत क्या होगी,

इन्सान की इस जिल्लत से परे

शैतान की जिल्लत क्या होगी,

 

ये वेद हटा, कुरआन उठा.

 

ऐ रहबर-ए-मुल्क-ओ-कौम बता

ये किसका लहू है कौन मरा.

 

साहिर लुधियानवी

#रविवार_की_कविता

whatsapp group
Related news