Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

काव्य कलश: मेरी कविताओं में शब्द नहीं होते राख होती है..

मेरी कविताओं
में शब्द नहीं होते
राख होती है
वह,उड़ती है
आसमाँ से
जमीं तक
धुँध बन कर
छा जाती है
शब्दों के बीच
घिरे हुए आदमी
मे वह
कविता ढूँढती
है,गिर कर
उठते हुए
इंसा की
सूरत को
वह स्याही
से पोत देती
है..,शब्दों की
दुनिया में शब्द
औरों से उधार
लिये जाते हैं
नेता,स्पीच राइटर
को पगार पर
रखते हैं औरों
के लिखे हुए
शब्द पर भाव
नेता भरते हैं
ताली उस पर
जनता पीटती
है..ताली पीटती
हुई जनता पर
नेता अहसान
थोपता है
सेवा करने
के लिये वह
सत्ता की चावी
माँगता है
जनता के हक़
की दीवारों की
हदें वह नापता
है फिर,जनता को
कारा’वास’
में क़ैद कर
नेता सत्ता के
मज़े लूटता है..,

whatsapp group
Related news