Updates
  1. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का सम्मेलन सूरज हाल में संपन्न,संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सहसंयोजक राजन भंडारी और प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल की उपस्थित में
  2. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  3. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  4. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  5. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
slider
slider
slider

काव्य कलश: ऐ मेरी जाने गज़ल बेश़क तूं मुझसे प्यार ना कर।

news-details

ऐ मेरी जाने गज़ल बेश़क तूं मुझसे प्यार ना कर।

प्यार सच्चा है मेरा जानम इस बात से इंकार ना कर।।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

तुमसा जहां में कोई हमको नहीं है प्यारा।

तेरे बगैर ज़न्नत हमको नहीं गवांरा ।।

इस तरह बेरुखी मेरी सरकार न कर।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

दोनों जहां लुटा कर तुमसे प्यार कर रहे हैं ।

तेरी खुशी की खा़तिर जां निसा़र कर रहे हैं।।

मेरी चाहत को इतना रुसवा मेरे दिलदार ना कर।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

मेरा प्यार है हक़ीकत एक रोज़ मैं बता दूंगा।

मैं तो ख़ुदा के घर से तेरी रूह को चुरा लूंगा।।

दिल ना चाहे तो इस हक़ीकत पर एतबार ना कर ।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

ए मेरे दिल तेरी ख़ातिर कोई महफिल ही नहीं।

कोई समझेगा तुझे ऐसा कहीं दिल ही नहीं ।।

किसी खुशी का जमाने में इंतजार ना कर।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....


जगजीत सिंह "बेबस" चिरमिरी कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 73543 02509

whatsapp group
Related news