Updates
  1. एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर 01 जून 2024 तक प्रतिबंध..
  2. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का सम्मेलन सूरज हाल में संपन्न,संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सहसंयोजक राजन भंडारी और प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल की उपस्थित में
  3. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  4. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  5. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
slider
slider
slider

काव्य कलश: वे पन्ने अनपठित रह गये

news-details

वे पन्ने अनपठित रह गये

सहस्त्रों पन्नो के प्रेमग्रंथ बीच 

कोरे पन्नों पर जो लिखा था

जिसपर तुम्हारा नाम छपा था

हर अक्षर पर जो चेहरा छपा था

..जिसे पढ़ा जाना जाना था पहले

..जिसे लिखा जाना था पहले

..जिसे गढ़ा जाना था पहले

..वहीं कहीं पर तो मैं टिका था

पर वह पन्ने अनपलिटत रह गये..

...वे पन्ने अनपठित रह गये..

..कहीं टंकित और अटंकित 

के बीच रह गये थे जो शब्द

और हासिये पर भूल से तुमने

जो कोई एक नाम उकेरा..

हाँ तब मैं ही था वह अक्षर तेरा..

जो अनसृजित अक्षर जो

अनपठित रह गया..

अन गढ़ित..

एक अधूरे गीत की तरह..

..न जाने कितने अधूरे गीत यहीं सोये हैं.

[उमाकान्त पांडेय, अम्बिकापुर]

whatsapp group
Related news