Updates
  1. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का सम्मेलन सूरज हाल में संपन्न,संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सहसंयोजक राजन भंडारी और प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल की उपस्थित में
  2. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  3. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  4. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  5. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
slider
slider
slider

रतलाम- समाजसेवी सैयद शाहिद मीर को एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

news-details

रतलाम- समाजसेवी सैयद शाहिद मीर को एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान समारोह रोशनपुरा भोपाल मैं स्थित  श्री शिवम शोरूम के हॉल में 1 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

सेंटर एमपी हेड जावेद बेग ने बताया पूर्व में दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी को  कलाम इन्नोवेशन एंड गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।इस क्रम में 1 मार्च को भोपाल में  सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सैयद शाहिद मीर को सम्मनित किया जाएगा

सेंटर प्रमुख के बैग ने  बताया कि मीर को यहां सम्मान  पर्यावरण पर्यावरण सरक्षंण स्वस्छ्ता एंव सही नाम- सही पहचान तथा जल सेवा के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए दिया जाएगा उनका अभियान सिर्फ रतलाम शहर तक ही नही वरन मध्यप्रदेश स्तर तक पहुंचा जिसका विभिन्न सगठनों और लोगों द्वारा अनुसरण किया गया मीर द्वारा जरूरतमंदों को समय समय पर मदद करना एंव कोरोनावायरस जैसी महामारी के समय लॉकडाउन में लोंगो को जागरूक करने में महती भूमिका भी निभाई गई समारोह में 50 से अधिक अधिकारी, समाजसेवी एंव विभिन्न संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।

whatsapp group
Related news