Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से दिये निर्देश

news-details

जिले में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की ली जानकारी

अफ़सर अली

बैकुंठपुर । कोरिया कलेक्टर एस. एन. राठौर की अध्यक्षता में बीते शुक्रवार 19 फरवरी को जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें कोविड-19 के नियंत्रण एवं बचाव नियमों का पालन करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीईओ जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त शामिल हुए तथा सभी जनपद मुख्यालयों में संबंधित एसडीएम, सीईओ, बीएमओ एवं बीईओ उपस्थित रहे।

वीसी में कलेक्टर श्री राठौर ने स्कूलों के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्केनर के द्वारा स्केनिंग किये जाने के निर्देश दिये। जिससे एन्ट्री पर ही बच्चों का तापमान मापा जा सके। साथ ही बच्चों में सर्दी, खांसी की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी बीएमओ एवं बीईओ को थर्मल स्केनर की स्कूलों में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में थर्मल स्केनिंग की तैयारी रखें। साथ ही अनिवार्य रूप से बच्चों द्वारा मास्क पहनने एवं साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेनेटाईजेशन की व्यवस्था और एहतियात बेहद जरूरी है। हमारा प्रयास है कि बच्चों में संक्रमण प्रसार ना हो। पहले ही तैयारी कर रोकथाम की जा सके। आवश्यकता पड़ने पर स्कूल में एन्टीजन टेस्टिंग की तैयारी करने के लिए भी कलेक्टर ने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बीईओ एवं बीएमओ को सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में आवश्यक व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन करने एवं कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं कोविड 19 से बचाव के सभी निर्देशो का पालन करने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को जागरूक करें, जिससे बच्चों का बचाव हो सके और आगामी परीक्षाओं के दौरान किसी तरह की समस्या ना हो।

वीसी में कलेक्टर श्री राठौर ने जिले में चल रहे कोविड वेक्सिनेशन अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी फ्रंट लाईन वर्कर से टीकाकरण अवश्य करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सुरक्षित है। हमें शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। अपनी बारी आने पर अपने नजदीकी टीकाकरण साइट पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन अभियान में टीकाकरण करवा कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

कलेक्टर के निर्देश पर सभी एसडीएम ने स्कूलों के प्राचार्यों के साथ की बैठक

कलेक्टर श्री राठौर द्वारा शुक्रवार को हुई वीसी में सभी एसडीएम को शासकीय, अशासकीय हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्यो के साथ बैठक कर स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। जिसके परिपालन में सभी विकासखण्डों में संबंधित एसडीएम की उपस्थिति में समस्त शासकीय, अशासकीय हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्यो की बैठक आहूत कर स्कूल संचालन में कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य शासन से जारी निर्देशों को अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराने निर्देशित किया गया। जिसमें बीएमओ, बीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news