Updates
  1. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बिफरे भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, कहा भूपेश बघेल पहले अपने गिरेबान में झांके, झूठ के सहारे लोगों को गुमराह करना बंद करे कांग्रेस, विकास का नया अध्याय लिख रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  2. एक तरफ वन अमला अजगर की भांति सोने में मशगूल तो वहीं दूसरी तरफ बादलखोल अभ्यारण्य के जंगलों में लगातार लग रही आग,वन संपदा को हो रहे नुकसान से बचाने अभ्यारण्य के कर्मचारियों में कोई खास रुचि नहीं
  3. महिलाओं के खाते में पहुंची महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त जारी,प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि सीधे उनके खातों में पहुंचा - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  4. भूपेश ने रायगढ़ में मांगा विष्णु देव साय के संसदीय काम का हिसाब तो भाजपा ने कहा ये लीजिए और अपनी सूची दीजिए : भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर सांसद रहते कोई विकास कार्य नहीं कराने का लगाया था आरोप
  5. होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह..
slider
slider

विभिन्न मांगों को लेकर छतीसगढ़ टीचर्स एसोशिएसन ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को सौंपा मांग पत्र

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की प्रांत इकाई के निर्देशन में अपनी मांगों के समर्थन के लिए प्रदेश भर में 90 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौंपकर समर्थन प्राप्त करना एवं आगामी बजट सत्र में विधानसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाना है । इसी तारतम्य में 07 फरवरी को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरिया के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड खड़गवां -  चिरमिरी एवं मनेंद्रगढ़ शिक्षक संवर्ग (एल बी ) के ब्लॉक अध्यक्षो व जिला पदाधिकारियो  के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल के निज अतिथि गृह में उनसे मुलाकात कर मांगो के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा । इससे पूर्व शिक्षाकर्मियों को सम्पूर्ण संविलियन का सौगात दिए जाने हेतु छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहित  राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद व आभार के लिए पुष्पगुच्छ सौंपकर उनका अभिनंदन किया।  तदोपरांत एसोसिएशन के शिक्षको ने मांग -  पत्र में उल्लेखित बिंदुओं पर विस्तृत वर्णन कर  विधायक डॉ. विनय को अवगत कराया। डॉ विनय जायसवाल ने शिक्षको की मांगों को गंभीरता से सुनने के पश्चात शिक्षको को बताया कि 22 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए हमारे दिए गए मांगपत्र के पूर्व ही उन्होंने  विधानसभा में प्रश्न लगाकर शिक्षक एल बी संवर्ग के क्रमोन्नति, पदोन्नति , वेतन विसंगति व अनुकम्पा नियुक्ति जैसे प्रकरण में पटल पर राज्य सरकार की मंशा जानने की इच्छा जाहिर की ।


विदित हो कि जन घोषणापत्र में उल्लेखित शिक्षकों की मांगों में पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली पर निर्णय नहीं लिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से आगामी बजट सत्र में शिक्षक एलबी संवर्ग संविलियन से पूर्व सेवा अवधि को जोड़ते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना कर क्रमोन्नति देना,  प्रदेश के सभी विभाग में पदोन्नति जारी है प्रदेश में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है । शिक्षक, व्याख्याता व प्रधान अध्यापक के पद पर पदोन्नति का प्रावधान है ।अतः एल बी संवर्ग कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव के आधार पर पदोन्नति देना,  प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षक सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक वेतनमान के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षक के वेतन में सुधार किया जाना। अनुकंपा नियुक्ति एवं पुरानी पेंशन लागू करने की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने हेतु मांगपत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडे, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अभय तिवारी, अंजन पाहन, चंद्रशेखर कश्यप, गौरव त्रिपाठी, सुजीत कुमार साहू, राजेंद्र पटेल, राज कपूर शर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, रमाकांत द्विवेदी, ईश्वर साहू, ज्वाला गुप्ता, मनोज गुप्ता, फत्तू साहू, रमाकांत ठाकुर, नीलम राय, मिथलेश पराशर, ममता सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव, अंजू महंत, निर्मला पटेल, धनेंद्र पांडे, विनोद सोनी, शिव कुमार, राजेश सिंह, राम प्रकाश ठाकुर, रामानुज, सोमेश्वर, विपुल भौमिक, कृष्ण कुमार, राजकुमार, शेषनंद, राकेश सिंह, सुमंत भट्टाचार्य, अनिल राय, लवकुश गुप्ता, सुभाष चंद्र, विलियम, प्रकाश, जगदीश सिंह, अनिल गुप्ता, हजरत अली, संजय ताम्रकार, राजकुमार वर्मा, कंचन सिंह ,अंतिम राय, रामाश्रय राय, तुलसा दहिया, सुनित जायसवाल, यशवंत जोल्हे, लकेश कुमार सहित अनेक शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news