Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

भूखों को खाना खिलाएगा लायनेस क्लब : सुधा

कोरबा - लायनेस 3233 सी की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुधा साव गुप्ता एवं कोरबा एरिया आफिसर सुमन सोनी ने  प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस बार लायनेस क्लब को पंाच प्रोजेक्ट पर काम करना है। भूखों को खाना खिलाना, पर्यावरण संरक्षण, मधुमेह, कैंसर के प्रति जागरूकता तथा नेत्र दान के प्रति आम जन को प्रोत्साहित करने का काम शामिल है। सुधा साव ने बताया कि वर्तमान में पहले की तहत भुखमरी की समस्या नहीं है लेकिन प्राकृतिक आपदा एवं शारीरिक असक्षम व्यक्तियों के लिए यह समस्या अब भी बनी हुई है। ऐसे प्रभावित लोगों को लायनेस क्लब भोजन उपलब्ध कराएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रयास किया जाएगा। इसी तरह पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। रोपे गए पौधों के संरक्षण की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाग दौड़ भरी जिंदगी एवं अनियमित खान-पान से लोगों में मधुमेह व कैंसर की बीमारी बढ़ी है जिसके प्रति आमजनों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लायनेस क्लब शुरूआत से नेत्र जांच शिविर लगाती रही है, अब नेत्र दान को लेकर क्लब लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास कर रही है। पत्रवार्ता में लायनस व लायनेस क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

whatsapp group
Related news