Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

मेकॉज में पीजी शुरू करने व्यवस्था देखने आई टीम

 

जगदलपुर। अगले वर्ष मेकॉज में पीजी शुरू करने के सिलसिले में यहां की व्यवस्था और प्रबंध देखने एमसीआई की दो सदस्यीय टीम दो दिन पूर्व आई और इस टीम ने मेकॉज की सर्जरी और फारेंसिक विभागों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस संबंध में मेकॉज के डीन यूएस पैंकरा ने जानकारी दी कि अभी दो सदस्यीय एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया है। यदि यह टीम व्यवस्था से संतुष्ट होगी तो पीजी की मान्यता के लिए मार्ग सरल हो जायेगा। इस टीम ने निरीक्षण के लिए केवल सर्जरी व फारेंसिक विभागों ने ही जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। अन्य विभागों की ओर उनका निरीक्षण नहीं हुआ। एमसीआई के इस दल में सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. स्मृति यामनी और फारेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ. ए दास को निरीक्षण के लिए आये। 

उल्लेखनीय है कि एमसीआई के दो सदस्यीय निरीक्षण दल के आने से अगले वर्ष से मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के लिए संतुष्टि होने पर रास्ता खुल जायेगा। जानकारी के अनुसार एमसीआई टीम के इस निरीक्षण के बाद मेकॉज प्रबंधन सहित सरकार को आशा है कि पीजी की पढ़ाई के लिए कॉलेज को इसी सत्र से मान्यता मिल सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि निरीक्षण के लिए पहुंची टीम को संतुष्ट करने के लिए मेकॉज प्रबंधन ने भरसक प्रयास किए हैं। इसके अलावा फेकल्टी, डिपार्टमेंट में इक्यूपमेंट और मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था भी पहले से बेहतर कर दी गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस नए सत्र में दोनों डिपार्टमेंट में 10-10 सीटों के लिए पीजी की पढ़ाई के लिए मान्यता मिल जाएगी। 

 

whatsapp group
Related news