स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारीपहुंचे ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा के घर, समाज सेवा के कार्य को अपना जीवन समर्पित कर देने वाले डॉ. मिश्रा को बताया अद्वितीय प्रतिभा के धनी

बैकुंठपुर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को ग्राम खैरी पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्राप्त कर तन समर्पित, मन समर्पित यह जीवन समाज सेवा के नाम समर्पित वाक्य को चरितार्थ करने वाले ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर हवलदार डॉ. महेश मिश्रा को बधाई शुभकामनाएं एवं सम्मान भेंट करते हुए अद्वितीय प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि हम सबको इन पर गर्व है ।
निश्चित रूप से ऐसे कर्मचारी जब आपके जिले एवं राज्य में हों तो इससे प्रदेश का नाम रौशन के साथ ही आम जनमानस में सकारात्मक प्रभाव होता है।
गौरतलब है कि गत रविवार को प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं कोरिया जिला प्रभारी जशपुर राजघराने से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी डॉ. मिश्रा के घर पहुंच कर उन्हें बधाई शुभकामना एवं सम्मान भेंट करते हुए सच्चा देशभक्त बताया।
डॉ. मिश्रा विगत दो दशकों से निरंतर जन जागरूकता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सैकड़ो जान बचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं, जिसके फल स्वरूप उन्हें राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुआ है, जिससे आज पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं कोरिया जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।
राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने पर क्षेत्र के विधायक भईया लाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्ण बिहारी जायसवाल के साथ ही जनप्रतिनिधि, मीडिया के पदाधिकारी व प्रतिनिधि प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी /कर्मचारी, गणमान्य जन के साथ ही इष्ट मित्र उनके निवास स्थान पर पहुंचकर निरंतर बधाई, शुभकामना एवं सम्मान भेंट कर रहे हैं।
इतने व्यापक पैमाने पर लोगों का घर पहुंच कर सम्मान भेंट करना यह दिखाता है कि महेश ने किस कदर लोगों के दिलों पर अपनी जगह बनाई है।