बड़ी खबर : राहुल गांधी को धमकी..सावरकर पर बोलने से बचे नहीं तो चेहरे पर पोतेंगे कालिख..पढ़े पूरी खबर

बड़ी खबर : राहुल गांधी को धमकी..सावरकर पर बोलने से बचे नहीं तो चेहरे पर पोतेंगे कालिख..पढ़े पूरी खबर

महाराष्ट्र। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर अपमानजनक टिप्पणी कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार विवादों में घिर चुके हैं। अब उद्धव गुट के एक नेता ने इसे लेकर राहुल गांधी को खुली धमकी दे दी है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता बाला दराडे ने बुधवार को कहा है कि राहुल गांधी अगर वीर सावरकर पर ऐसी टिप्पणियां करने से बाज नहीं आए तो राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत दिया जाएगा।

वहीं बाला दराडे ने अपने बयान में कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने वीर सावरकर को 'क्षमाशील नायक' तक कहा। दराडे ने बुधवार को एक मराठी न्यूज चैनल से कहा, "हमें गर्व है कि हम स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि में रहते हैं। सावरकर के बारे में राहुल गांधी का बयान अपमानजनक था। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अगर राहुल गांधी नासिक आते हैं तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम उनके काफिले पर पत्थर भी मारेंगे।" दराडे की इस टिप्पणी ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच हलचल पैदा कर दी।

 

फिलहाल दराडे ने आगे कहा कि उन्हें धमकी के परिणामों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, "हम सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले किसी भी शख्स को माफ नहीं करेंगे। महा विकास अघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।" वहीं शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने विवाद बढ़ने के बाद यह बयान दिया है कि यह दराडे के निजी विचार हैं। सुषमा ने कहा कि यह दराडे के विचार उनके निजी विचार हैं और यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।