Updates
  1. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  2. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  3. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
  4. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर किया 50 परिवारों के 120 लोगो का घर वापसी,साथ ही हुआ आचार्य श्री सतानंद महाराज जी के सानिध्य में श्री वनवासी राम कथा का आयोजन
  5. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उड़ीसा ओडिशा के संबलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है,डबल इंजन सरकार के फायदे समझ चुकी है ओडिशा की जनता, बनाएगी भाजपा सरकार
slider
slider

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने लाईन लगाकर किया मतदान : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने अपने पत्नी के साथ किया मतदान,मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में ली सेल्फी,मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

news-details

जशपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने मतदान पश्चात् सेल्फी जोन में सेल्फी भी खिंचवाई और लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता पर उंगली दिखाते हुए प्रसन्नता जाहिर की। 

कलेक्टर ने मतदान केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में मतदान के लिए लगे मतदाताओं के साथ लाईन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सेक्टर अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों की सहायता का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। वोट डालने के लिए इंदौर से आए एक परिवार को उन्होंने धन्यवाद भी दिया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने धर्मपत्नी के साथ आज चुनाव के तृतीय चरण में मतदान केंद्र क्रमांक 266 जनपद पंचायत भवन जशपुर में पहंुच कर मतदान किया और मतदान केन्द्र में बने सेल्फी जोन में पत्नी के साथ सेल्फी ली।

       उल्लेखनीय है कि सीईओ श्री अभिषेक कुमार के द्वारा जिले भर में लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उददेश्य से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं।

whatsapp group
Related news