Updates
  1. रतलाम/आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, सरकारी अस्पताल में ,पुलिस बनाती रही विडियो - सीएसपी बोले वीडियो फूटेज के आधार पर शीघ्र होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
  2. रतलाम/रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का शुभारंभ
  3. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
  4. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा ऑपरेशन झाड़ू चला मोदी ने भ्रष्टाचार के फर्जी मामले में आप नेताओं को जेल भेजने रचा बड़ा षड्यंत्र,आप के राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे पहचान को भविष्य में बड़ी चुनौती मान मोदी घबरा गये, केजरीवाल ने कहा आप सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की विचारधारा है
  5. रतलाम/जन अभियान परिषद की टीम पहुंची छत्री- 3 साल से कुष्ठ रोग से पीड़ित थी। महिला,पहुंचाया अस्पताल,उपचार जारी
slider
slider

बुजुर्ग महिलाएं उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रही हैं मतदान केन्द्र : 92 वर्षीय फिलोमिन, 83 वर्षीय मरियम और 86 वर्षीय करूणा ने मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान

news-details

जशपुर । विधानसभा कुनकुरी के मतदान केन्द्र 40 प्राथमिक शाला जोकबहला पहुंचकर 92 वर्षीय महिला फिलोमिना तिर्की ने मतदान किया। तस्वीर में फिलोमिन तिर्की को व्हील चेयर पर स्काउट गाइट की वांलिटियर मतदान केन्द्र ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं। 

      जशपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पुरनानगर पहुंचकर 86 वर्षीय श्रीमती करूणा टोपनो और केन्द्र क्रमांक 252 फरसाबहार पहुंचकर 83 वर्षीय मरियम खलखो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद ऊंगली दिखाते हुए अपनी खुशी जाहिर की। 

निर्वाचन आयोग  के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा बुजुर्गो एवं दिव्यागजनों को मतदान हेतु विशेष सुविधाएं दी जा रही है। जिससे उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत ना हो। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उददेश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है।

80 वर्ष से अधिक आयु के दंपत्ति लक्ष्मी पटेल और शकुंतला पटेल वोट डालने पहुंचे मतदान केन्द्र

लोकसभा निर्वाचन 2024 में कई उत्साहित करने वाली तस्वीरे लगातार विभिन्न मतदान केन्द्रों से आ रही है। कुनकुरी विधानसभा के फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 251 में बुजुर्ग दंपत्ति वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे। लक्ष्मी पटेल और शंकुतला पटेल नाम के बुजुर्ग दंपत्ति की उम्र 80 वर्ष से अधिक है। 

           लोकतंत्र के इस पर्व में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है। सभी को अपनी सहभागिता निभानी है। ऐसी ही एक तस्वीर कुनकुरी से आ रही है। जिसमें 70 वर्षीय निर्मल राम अपनी 65 वर्षीय धर्मपत्नी ललिता बाई के साथ वोट डालने पहुचे।

whatsapp group
Related news