Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उड़ीसा ओडिशा के संबलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है,डबल इंजन सरकार के फायदे समझ चुकी है ओडिशा की जनता, बनाएगी भाजपा सरकार
  2. वित्त विभाग द्वारा समस्त शासकीय विभागों को जारी किया गया निर्देश : शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाले सामग्री खरीदी एवं सेवा प्राप्ति पर प्रदायकर्ताओं तथा ठेकेदारों को किये जाने वाले भुगतान पर स्रोत कर की कटौती (GST-TDS) के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
  3. रतलाम/आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, सरकारी अस्पताल में ,पुलिस बनाती रही विडियो - सीएसपी बोले वीडियो फूटेज के आधार पर शीघ्र होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
  4. रतलाम/रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का शुभारंभ
  5. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
slider
slider

मधुमक्खी के हमले से हुवे घायलों से मिलने पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,घायलों से कहा दी जाएगी समुचित स्वास्थ सुविधा

news-details

जशपुर : मधुमक्खी के हमले से हुवे घायलों से मिलने जशपुर विधायक पहुंची जिला चिकित्सालय पहुंची।यहां घायलों का हाल जान समुचित स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने का बात विधायक ने कहा।

ज्ञात हो कि आरा के हाई स्कूल में मतदान के दौरान मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था,जिसमें 8 ग्रामीण घायल हो गए थे,सभी घायलों को संजीवनी 108 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी पाते ही जशपुर विधायक तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंची और घायलों का हाल जान चिकित्सकों को तत्काल समुचित उपचार का जिरदेश दिया।घायलों से चर्चा करते हुवे विधायक ने कहा कि वे किसी भी बात की चिंता न करें विधायक सहित पूरा प्रशासनिक अमला घायलों के उपचार हेतु तत्पर है उपचार में हर संभव मदद किया जाएगा।इस दौरान कृपा शंकर भगत,फैजान सरवर खान सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news