Updates
  1. रतलाम/आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, सरकारी अस्पताल में ,पुलिस बनाती रही विडियो - सीएसपी बोले वीडियो फूटेज के आधार पर शीघ्र होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
  2. रतलाम/रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का शुभारंभ
  3. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
  4. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा ऑपरेशन झाड़ू चला मोदी ने भ्रष्टाचार के फर्जी मामले में आप नेताओं को जेल भेजने रचा बड़ा षड्यंत्र,आप के राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे पहचान को भविष्य में बड़ी चुनौती मान मोदी घबरा गये, केजरीवाल ने कहा आप सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की विचारधारा है
  5. रतलाम/जन अभियान परिषद की टीम पहुंची छत्री- 3 साल से कुष्ठ रोग से पीड़ित थी। महिला,पहुंचाया अस्पताल,उपचार जारी
slider
slider

लिया संकल्प - 13 मई को करेंगे शतप्रतिशत मतदान,,, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम : म.प्र. जन अभियान परिष  द्वारा स्वर्गीय ठा. सज्जन सिंह  सोलंकी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर शहर के मानव सेवा समिति रक्‍त केन्‍द्र रतलाम पर रखा गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा शतप्रतिशत मतदान कि शपथ भी दिलाई गयी। वर्ष भर उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले छात्रों का किया गया सम्‍मान।कार्यक्रम के मुख्‍यातिथि श्रंगेरी मठ के दंडी स्‍वामी संतश्री आत्‍मानंद जी सरस्‍वती, मानव सेवा समिति अध्‍यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, विशेष अतिथि  विजेन्‍द्र सिंह चौहान, अध्‍यक्षता परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा कि गयी।

मुख्‍यातिथि श्रंगेरी मठ के दंडी स्‍वामी संतश्री आत्‍मानं दसरस्‍वती ने कहा कि भारत कि संस्‍कृति और संस्‍कार सदैव परहित के लिये प्रेरित करते है आज युवाओं ने रक्‍तदान ऐसे लोगों के लिये जिन्‍हे वे जानते भी नही और उनके रक्‍त से उनकी जान भी बचाई जा सकती है और उन्‍होने कहा कि आने वाली 13 मई हर एक मतदाता को मतदान अवश्‍य करना चाहिए।  

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल  मुरलीवाला ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए उनका सम्मान किया और कहा कि ऐसे कार्यकर्ता  लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे तो समाज में एक नया बदलाव आएगा।जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गी ने सामाजिक कार्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब वर्ष भर की अनेक गतिविधियों के माध्यम से समाज और शासन की योजनाओं के लिए लगातार प्रचार प्रसार के साथ-साथ सकारात्मक माहौल पैदा करने हेतु समाज सेवा के कार्य करते आए हैं 

विकासखंड रतलाम समन्वयक शैलेंद्र सिंह  सोलंकी के नेतृत्व में समाज सेवा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली एमएसडब्ल्यू की सक्रिय छात्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री का परिषद के पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया श्रीमती अग्निहोत्री ने कहा कि यह पाठ्यक्रम मेरे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक सार्थक रहा है विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद की टीम के द्वारा वर्ष भर किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी उपस्थित समस्त समाजसेवियों को दी

इस अवसर पर परिषद के सीएससीएलडीपी छात्र-छात्राएं , नगर/ग्राम प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता एवं परामर्शदाता  आशीष यादव प्रदीप बिडवाल सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र श्रेष्ठ, ओमप्रकास  पाटीदार, महावीर बैरागी,उपस्थित रहे।।

whatsapp group
Related news