Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

एक किलो गांजा के साथ चिरमिरी पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

news-details

चिरमिरी ।  लगभग  22 हजार रुपए कीमत के एक किलो 100 ग्राम गांजा के साथ चिरमिरी पुलिस ने गोदरीपारा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के ऊपर एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुएं आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।

        मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना चिरमिरी को मुखबीर से सूचना मिली कि न्यू टिकरपारा गोदरीपारा निवासी इस्माईल कुरैशी उर्फ बडडु अपने पास अवैध मादक गांजा रखा है तथा अपने स्कूटी में गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी चिरमिरी अमित कश्यप ने पुलिस टीम गठित का मुखवीर के बताये स्थान पर जाकर उक्त व्यक्ति को पकड़ा । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इस्माईल कुरैशी उर्फ बड्डु पिता स्व. रहमतउल्ला उम्र 45 वर्ष निवासी न्यू टिकरपारा गोदरीपारा चिरमिरी बताया । जिसके कब्जे से मादक पदार्थ कुल 10 नग गांजा के पुडियों मिला । मादक पदार्थ गांजा का बिक्री की रकम 600 रुपये तथा उसके सफेद रंग होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सी.जी. 16 सीएम 8059 की तलाशी लेने पर स्कूटी डिक्की में रखा पीले रंग के पन्नी में भरा मादक पदार्थ गांजा वजन 1 किलो व 1 नग इलेक्ट्रानिक तौल मशीन बरामद हुआ । पुलिस ने कुल 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 22000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सी.जी. 16 सीएम 8059 कीमती 50000 रुपये कुल 72600 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया । आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 29 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। 

       इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक के साथ सहायक उप निरीक्षक दौलत राम, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आरक्षक अम्बुज सिंह, कमलेश साहू, जसप्रीत सैनी, अमित गुप्ता व राजेन्द्र कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp group
Related news