Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

हाईकोर्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी के ट्रांसफर पर लगाई रोक

news-details

सारंगढ़ बिलाईगढ़। उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका डबल्यू पी एस 1793 के आदेश पर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर श्री एस एन भगत कार्यरत रहेंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले भगत का स्थानांतरण हो गया था और एल पी पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धानसीर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनाया गया था, जिसके विरुद्ध एस एन भगत ने उच्च न्यायालय बिलासपुर का शरण लिया था। भगत ने पुनः जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार संभाल लिया है और श्री एल पी पटेल को उनके मूल पद के लिए कार्यमुक्त किया है।

एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) एवम एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने बिलाईगढ़ में आयोजित बीएलओ निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने कर्तव्य का बखूबी पालन करें और देश के लोकतंत्र पर्व लोकसभा चुनाव में जन जन को शामिल करने के लिए प्रेरित करें। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची, मतदाता सूची में अधिसूचना के पूर्व तक नाम जोड़ना, मतदाता सूची में नाम और पता सुधार, जन जन को प्रलोभन से दूर अपने मतदान का प्रयोग करने आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश सिदार उपस्थित थे।


whatsapp group
Related news