Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  3. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  4. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  5. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
slider
slider

बीमार, दिव्यांग और महिला कर्मियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में नहीं लगाने की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले को पत्र लिखकर चुनाव ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति एवं समस्याओं से अवगत कराया है। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ऐसे शासकीय सेवकों को निर्वाचन कार्य से पृथक रखा जाये जो शारीरिक रूप से विकलांग, दिव्यांग और गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी आदि से पीड़ित हो।

इसी तरह ऐसे शासकीय कर्मचारी जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो उन्हें भी चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाये।महिला कर्मचारियों को सुरक्षागत दृष्टिकोण से उड़नदस्ता व वीएसटी जैसे संवेदनशील कार्य से भी पृथक रखने की मांग की गई।यदि इन कर्मचारियों की सेवाएं अति आवश्यक हो तो उन्हें कार्यालयीन कार्य के लिए निर्वाचन कार्यालयों में संलग्न किया जाए।निर्वाचन कार्य में ड्यूटी कर रहे वाहन चालकों एवम् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी मानदेय देने की मांग रखी गई।


whatsapp group
Related news