Updates
  1. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  2. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  3. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
  4. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर किया 50 परिवारों के 120 लोगो का घर वापसी,साथ ही हुआ आचार्य श्री सतानंद महाराज जी के सानिध्य में श्री वनवासी राम कथा का आयोजन
  5. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उड़ीसा ओडिशा के संबलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है,डबल इंजन सरकार के फायदे समझ चुकी है ओडिशा की जनता, बनाएगी भाजपा सरकार
slider
slider

विश्व एड्स दिवस पर के. बी. पटेल कालेज के छात्राओं ने निकाली रैली

news-details

चिरमिरी । के.बी. पटेल महाविद्यालय द्वारा विश्व एड्स दिवस पर चिरमिरी में एक जनजागरूकता रैली निकाली गई । रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आई डॉक्टर एकता लेहगे के द्वारा फीता काटकर किया गया । यह जन जागरूकता रैली हल्दीबाड़ी के मुख्य मार्ग से होते हुए हल्दीबाड़ी के यातायात चौक पर जाकर रुकी । जहां महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 'एड्स एक जानलेवा बीमारी है' को समझाते हुए फैंसी ड्रेस के माध्यम से भी राह चलते लोगों से मिलकर उनको समझाने का प्रयास किया । इसके साथ ही यातायात चौक पर एक भव्य नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें एड्स के बारे में लोगों को जागरूक किया गया ।

     इस रैली को सफल बनाने में  महाविद्यालय के. बी. पटेल नर्सिंग  विभाग एवं बी.एड विभाग की  एनएसएस इकाई  का महत्वपूर्ण योगदान रहा । रैली एवं नुक्कड़ नाटक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारिक एवं बी.एड विभाग की प्राचार्या  श्रीमती मंजूलता कश्यप, अभिजीत दत्ता, रत्ना विश्वकर्मा, के मार्गदर्शन पर हुआ एवं इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक कर्मचारी का भीं  योगदान रहा ।

whatsapp group
Related news