Updates
  1. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  2. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  3. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
  4. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पांव पखारकर किया 50 परिवारों के 120 लोगो का घर वापसी,साथ ही हुआ आचार्य श्री सतानंद महाराज जी के सानिध्य में श्री वनवासी राम कथा का आयोजन
  5. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उड़ीसा ओडिशा के संबलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कहा 25 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकना है,डबल इंजन सरकार के फायदे समझ चुकी है ओडिशा की जनता, बनाएगी भाजपा सरकार
slider
slider

रतलाम: विक्ट्री सेलिब्रेशन 2023, विक्ट्री सेलिब्रेशन अवार्ड में 25 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, टॉपर विद्यार्थियों को 90% छात्रवृत्ति भी दी जाएगी...

news-details

प्रतियोगी परीक्षाएँ जैसे NEET, IIT-JEE एवं Olympiads देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण हैं, और विद्यार्थियों के लिए इन परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना गर्व की बात होती है. ऐसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने पर विद्यार्थियों को शिक्षा रत्न द्वारा सम्मानित किया जाता है, जो उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम होता है.

शिक्षा रत्न द्वारा हर साल विक्ट्री सेलिब्रेशन अवार्ड आयोजित किया जाता है जिसमे वे विधार्थी जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओ में अच्छा प्रदर्शन किया हो उन्हें उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया जाता है इस साल विक्ट्री सेलिब्रेशन अवार्ड में 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया !

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ बहुगुणा आई.पी.एस. ऑफिसर, एस. पी. रतलाम एवं डॉ लीला जोशी समाज सेवी, पद्मश्री अवार्डी रहे !

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा रत्न के डायरेक्टर श्री आदित्य जी डोरा ने की उन्होंने बताया की शिक्षा रत्न NEET, IIT-JEE एवं Olympiads की तैयारी अनुभवी शिक्षको द्वारा करवाता है ! एवं अच्छे पढने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा रत्न द्वारा 90% तक की स्कालरशिप भी दी जाती है !

शिक्षा रत्न में जो भी विद्यार्थी तेयारी करना चाहता है वो दी गयी लिंक पर अप्लाई कर सकता है एवं एक स्कालरशिप टेस्ट भी दे सकते है !

Online Form Link - http://surl.li/mqwsu

कांटेक्ट – 9613155000, 9009700400

Address – 80 फीट रोड, रतलाम म.प्र.

whatsapp group
Related news