Updates
  1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  2. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  3. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  4. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  5. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
slider
slider

लाईफ लाइन एक्सप्रेस से लोगों को मिलेगी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा,कमलपुर रेलवे स्टेशन से 25 फरवरी से 17 मार्च तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/23 फरवरी 2023/ सुश्री इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर में 229वां इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के द्वारा कमलपुर रेलवे स्टेशन जिला सूरजपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा जिसमें आंख की जाँच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जाँच एवं सर्जरी, मुडे हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से निचे), कटे फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी, दांत की जाँच एवं उपचार स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण किया जावेगा।

         ओपीडी एवं ऑपरेशन की तिथिवार जानकारी इस प्रकार है आंख की जांच एवं  मोतियाबिंद की सर्जरी 25 फरवरी से 02 मार्च,  ऑपरेशन   26 फरवरी से 03 मार्च, कान की जांच एवं कान की सर्जरी 04 मार्च से 08 मार्च,  ऑपरेशन   05 मार्च से 09 मार्च, मुड़े हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से निचे) 10 मार्च से 12 मार्च,  ऑपरेशन   11 मार्च से 13 मार्च, कटे फटे होंट की जांच एवं सर्जरी 10 मार्च से 12 मार्च,  ऑपरेशन   11 मार्च से 13 मार्च, दांत की जांच एवं उपचार 12 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएग एवं  स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 25 फरवरी से 02 मार्च तक किया जाएगा।

    लाईफ लाईन एक्सप्रेस में सुविधा लेने हेतु ओपीडी पंजीयन की सुविधा पार्वती नर्सिंग कॉलेज मदनपुर, सिलफिली में की गई है। सर्जरी योग्य मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने खाने एवं परिवहन की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रबंधन के द्वारा कराया जायेगा। लाईफ लाईन एक्सप्रेस पंजीयन एवं ऑपरेशन की जानकारी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एवं सूरजपुर शहरी क्षेत्रवासीगण आयुष चिकित्सा अस्पताल सूरजपुर में ले सकते है। पूर्व में लाईफ लाईन एक्सप्रेस चिकित्सा शिविर विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में होना प्रस्तावित था, परन्तु उसमें आंशिक परिवर्तन कर कमलपुर रेल्वे स्टेशन में किया गया है।

      लाईफ लाईन एक्सप्रेस में होने वाली स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार से संबंधित जानकारी अपने विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी समन्वय कर प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 9820303974 जारी किया गया है।

whatsapp group
Related news