Updates
  1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  2. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  3. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  4. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  5. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
slider
slider

छत्तीसगढ़ राज्य के कान नाक गला विशेषज्ञो का दसवाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन व जीवंत शल्य क्रिया कार्यशाला का शुभारम्भ...

news-details

छत्तीसगढ़ राज्य के कान नाक गला विशेषज्ञो का दसवाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन व जीवंत शल्य क्रिया कार्यशाला का शुभारम्भ आज सुबह हुआ। इसमें विशेषज्ञ सर्जन लखनऊ के डॉ राकेश श्रीवास्तव एवं चित्रदूरगा के डॉ N B Prahlada द्वारा कान के पर्दे एवं हड्डी stapes प्रत्यारोपण सर्जरी एवं स्वाँस नली की जटिल सर्जरी को आधुनिक पद्धति से सरल विधि द्वारा समझाया गया जिसका सीधा प्रसारण होटेल Babylon में किया गया जिसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों व बाहर से आए क़रीब १५० नाक कान गला विशेषज्ञों ने देखा।

स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों के शोध पत्र पढ़े गए एवम् दुर्लभ बीमारियों की जानकारी एवं निराकरण के उपाय से सम्बंधित पोस्टर प्रदर्शन किया गया। इनमे से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर कल के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कल डॉ जे पी निगम मेमोरीयल व डॉ आर एल गुप्ता,व डॉ एन के गोयल मेमोरीयल ओरेशन विशेषज्ञ सर्जन द्वारा दिया जाएगा। रायपुर की कान नाक गला रोग विशेषज्ञों की संस्था AOI द्वारा प्रतिवर्ष अपने गुरुजनों की स्मृति में यह ओरेशन किया जाता है ।

इनमे मुख्य रूप से डॉ J K शर्मा उज्जैन से , डॉ गौतम पिंचा , डॉ प्रवीर बनर्जी, डॉ सुनील नेमा, डॉ गिरीश उमरेडकर, डा रतन तिवारी दुर्ग भिलाई से, डॉ आरती पांडे , डॉ राजेंद्र जोशी, डॉ R D पाठक बिलासपुर से , दिनेश पटेल, डॉ वर्षा मुंगतवार रायगढ़ से, अरुण तिवारी कोरबा से , एन के यदु कवर्धा से, शैलेंद्र गुप्ता, R B सिंग , उषा अरमो अम्बिकापुर सहित डॉ राकेश गुप्ता , आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी, आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन, डॉ अशोक बजाज, डॉ शैलेंद्र केशरवानी , डॉ दिग्विजय सिंग , डॉ ओ पी लेखवानी , डॉ रिपुदमन अरोरा , विभागाध्यक्ष डॉ हंसा बंजारा, डॉ अजीत डहरवाल, डॉ अंकुर चंद्राकर , डॉ रूपा मेहता , डॉसतीश सतपूते , डॉ संजय तिवारी उपस्थित थे । इस कार्यशाला में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा अग्रवाल, डॉ आरती यदु, डॉ अर्चना पराग, विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला की सभी सर्जरी डॉ राकेश गुप्ता के चाँदरानी सरदारीलाल अस्पताल में की गयी।

उपरोक्त जानकारी आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी व आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन ने दी।

whatsapp group
Related news