Raigarh Crime : मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट.! सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल..देखें Video..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायगढ़। शहर के सावित्री नगर स्थित मीना बाजार में सोमवार को दो युवकों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों गुटों ने घंटों तक सड़क पर हाथापाई की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

दरअसल, मारपीट के बाद भी दोनों गुटों की ओर से किसी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय व्यापारी और आम नागरिक लगातार बढ़ती हिंसा और लूटपाट से परेशान हैं। मीना बाजार में पिछले कुछ समय से गुटबाजी और गुंडा तत्वों की दादागिरी आम बात हो गई है। इस वजह से अब यहां घूमने आने वाले लोग भी बाजार से परहेज कर रहे हैं।

 

 

फिलहाल, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इतनी बड़ी घटना के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।