Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

शिक्षक समूह के द्वारा रक्तदान शिविर का होगा आयोजन 25जुलाई को सुबह 11 बजे से...

news-details

राजनांदगांव(संवाददाता)

शिक्षक समूह करेगा रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
राजनांदगांव-राजनांदगांव जिले के अंतर्गत छुरिया विकासखंड में ग्राम पंचायत कुमरदा में प्रथम बार शिक्षक समूह के द्वारा प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन 25 जुलाई 2019 को किया जा रहा है जिसमें समूह का उद्देश्य रक्तदान महादान में यदि हमारा और आपका योगदान पीड़ितों असहायों के चेहरे पर मुस्कान और हादसे में घायल या गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को एक यूनिट रक्तदान नई जिंदगी देगा तो प्रथम शिक्षक रक्त दान समूह चिरचारी कला व कुमरदा पीछे नही हटेगा।उक्त मुहिम के तहत संकुल केंद्र चिरचारी कला व कुमरदा के शिक्षक समूह आगामी 25 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद कुमर्दा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा जिसमें शिक्षक समुदाय के साथ साथ अन्य ग्रामीण जन व कालेज छात्र भी रक्तदान के साक्षी बनेगे।गौरतलब है कि संकुल चिरचारी कला व कुमरदा के शिक्षक साथियों दुवारा पूर्व से रक्तदान का ग्रुप बना कर सदैव जरूरत मन्दो को रक्त उपलब्ध कराया जाता है और इस क्षेत्र में रक्त दान के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम में पहली बार इस तरह के आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान के लिए राजनांदगांव से एक विशेष डॉक्टरों की टीम कुमरदा आएगी। इनके द्वारा रक्त की जांच कर रक्तदान लिया जाएगा। रक्तदान शिविर को लेकर शिक्षक व रक्तदान समूह के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अधिक से अधिक यूनिट रक्तदान कराने के लिए शिक्षक समूह के सदस्य जागरूक लोगों से भी संपर्क कर रहे हैं।

whatsapp group
Related news