Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ में पावर प्लांट लगाने सहित कई अन्य मांगो को लेकर बड़कू भैया ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन,

news-details

चिरमिरी- मनेंद्रगढ़ को मिलाकर नया जिला बनाने एवं चिरमिरी के लोगो को पट्टा दिलाने की मांग भी शामिल

अफ़सर अली

 

चिरमिरी । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया) ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया को एक ज्ञापन देकर चिरमिरी- मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में पावर प्लांट, एल्युमिनियम प्लांट या कोई निजी उद्योग लगाने, नई खदाने खोलने, एसईसीएल के खाली पड़े मकानों को रिटायर्ड कालरीकर्मी को सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के साथ ही चिरमिरी मनेंद्रगढ़ को मिलाकर नया जिला बनाने की मांग की है ।
अपने ज्ञापन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया) ने कहा है कि चिरमिरी - मनेन्द्गगढ में पावर प्लांट / व एलमुनियम प्लांट या कोई निजी उधोग लगाया जावे । क्योंकि उद्योग के लिए चिरमिरी में कच्चा माल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है ।एंव बाक्साइट अमरकण्टक एंव सामरी से परिवहन करके आसानी से एलमुनियम प्लांट लगाया जा सकता है जिससे युवा व शिक्षित बेरोज़गारों को नौकरी मिल सकती है ।
श्री गुप्ता ने अपने ज्ञापन में आगे कहा है कि चिरमिरी में पलायन रोकने के लिए बंद पड़ी खदानें तत्काल खोले जावे । जहॉं भारी मात्रा में कोयला हो वहॉं की खदानों को थर्ड पार्टी से जाँच कराये ताकि कोयले की भण्डारण सुनिश्चित हो सके और नई खदानें खुल सके । और लोगो को रोज़गार के अवसर प्राप्त हो ।
इसके साथ ही बड़कू भैया ने अपने ज्ञापन में कहा है कि चिरमिरी कोयलांचल के कामगार जिस मकान में पिछले 30 वर्षो से रहकर नौकरी कर रहे है वह मकान वहॉं के कामगार को न्यूनतम दर में दे दिया जावे । जिससे की पलायन रोकने में सहायक होगा ।भिलाई स्टील प्लांट के तर्ज़ पर ये योजना तत्काल लागू किया जाये ।
श्री गुप्ता ने ज्ञापन में आगे कहा है कि चिरमिरी की आबादी लगभग 1 . 50 लाख है जो पिछले कई वर्षो से निवास कर रहे है । उन्हें पट्टा दिया जाये ताकि चिरमिरी का स्थातिव बना रहे और पलायन रोका जा सके ।
साथ ही चिरमिरी में मल्टीस्पेस्लिटी अस्पताल का निर्माण हो ताकि सी. एस .आर की धनराशि चिरमिरी मे ही व्यय हो जिससे चिरमिरी का विकास हो । कोल इण्डिया को राज्य शासन द्वारा जो ज़मीन लीज़ में दी गई है उस भूमि से कोयला निकालने के पश्चात राज्य सरकार को उस ज़मीन को वापस लेकर उसका समतलीकरण कर वहॉं स्थायित्व बसाहट की सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था कराई जाये । साथ ही चिरमिरी के युवा शिक्षित बेरोज़गार नशे की दलदल में फँसते जा रहे है । उन्हे रोज़गार देकर नशे के दलदल से निकालकर योजना बद्ध तरीक़े से कोई ठोस क़दम / कार्य उठाया जाये ।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने चिरमिरी और मनेन्द्रगढ मिलाकर नये जिले का गठन किया जाने की मांग भी अपने ज्ञापन में की है ।

whatsapp group
Related news