Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

11 सौ से ज्यादा लोगो ने मेगा स्वास्थ शिविर का उठाया लाभ

news-details

जिला स्वास्थ्य समिति कोरिया द्वारा आयोजित सुपर स्पेशलिस्ट मेगा स्वास्थ शिविर गोदरी पारा के संगत भवन में सम्पन्न

"अफ़सर अली"

चिरमिरी । जिला स्वास्थ समिति कोरिया द्वारा सुपर स्पेशलिस्ट मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन संगत भवन गोदरीपारा चिरमिरी में किया गया जिसमें 1100 जरूरतमंदो का निःशुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया गया शिविर में मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि के.डोमरू रेड्डी महापौर नगरपालिक निगम चिरमिरी एवं जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डोमन सिंह कलेक्टर जिला कोरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
शिविर में आए मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल ने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ संबंधित जानकारियां दी एवं शिविर में आए डॉक्टरों को आभार व्यक्त करते हुए लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की । शिविर में आए लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके विशेष इंतजाम किए गए थे विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
वही लायनेस क्लब ने भी शिविर में अपना योगदान दिया । क्लब की अध्यक्ष अंजना जायसवाल ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से जरूरतमन्दों को निःशुल्क जांच व दवा प्रदान की जाती है । हमारे क्षेत्र में वैसे भी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है इसलिए लोग अपना इलाज सही ढंग से नही करा पाते है इसलिए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन होने से लोगों को स्वास्थ्य से संबंधि काफी सुविधा प्रदान होती है। वही डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अंजना जायसवाल एवं चांदनी खोडियार द्वारा सभी डॉक्टरों का संम्मान डायरी, पेन तथा पौधे देकर किया।

शिविर में आए सुपर स्पेशलिस्ट डॉ सामल चीफ कार्डियोलॉजिस, डॉ आदित्य केशरवानी न्यूरो सर्जन, डॉ राज्यवर्धन सिंह यूरोलॉजिस्ट, डॉ. एस.के. सिंह एमडी मेडिसिन, डॉक्टर बंसरिया अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एस. सेंगर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ कलावती पटेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ योगेश्वर सरठिया शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मुकेश हेला ईएनटी (नाक कान गला) विशेषज्ञ व लायनेस क्लब की एरिया ऑफिसर लायनेस मुनमुन जैन, सचिव सपना जैन, कोषाध्यक्ष रीता बेदी, संतोषी, आभा, निशा, भारती, सुमिता, सुमन, अन्नपूर्णा, अंकिता, नीता, मीना, शकीला, संजू, नेहा, प्रीति, कमला, मिथिलेश आदि की सहभागिता रही।

whatsapp group
Related news