Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

तोता और शैतान रमन के मणि.., “चिंतामणि”

नितिन राजीव सिन्हा

चाल चरित्र और चेहरा यह नारा है भाजपा का और इस नारे के तह में मुद्दा सुशासन है इस सुशासन की मिशाल जिस दस्तावेज़ में दर्ज है उस दस्तावेज़ को लोग नान डायरी के नाम से जानते हैं कहा जाता है इस में रक़म जिन्हें दी जाती थी उनके नाम दर्ज हैं “सीएम साहब और सीएम मैडम ये दो एंट्री चर्चा में रही है सीएम रहते हुए रमन सिंह ने जो जाँच कराई उसका निष्कर्ष जाँच एजेंसी ने निकाला कि नान का तृतीय श्रेणी का कर्मचारी चिंतामणि चंद्राकर ही वास्तव में सीएम साहब हैं और उनकी गृहलक्ष्मी सीएम मैडम है..,

इन दिनों रमन के माथे पर बल पड़ा हुआ है १५ साल के गर्द पर से भूपेश सरकार की तफ़तीशें परवान चढ़ रही हैं इससे एक्स सीएम साहब की दुविधा बढ़ी है माथे का बल बता रहा है कि चिंतामणि और उनकी पत्नी ने मिलकर रमन परिवार की दुविधा बढ़ा दी है..,

रमन सिंह ने कहा है कि चिंतामणि को कैसे

उठाया गया,यह सबके सामने है,उन्होंने कहा है कि झूठ फ़रेब की सरकार नहीं चलती जनता,सब देख रही है..,मतलब रमन की कुर्सी तले रामराज था वह भूपेश के मुख्यमंत्री बनते ही दूर चला गया चिंतामणि जो रमन सिंह के माथे का मणि था पुलिस ने उससे नान घोटाले पर पूछताछ की है इसलिये रमन की मुश्किलें बढ़ी हैं और वे अब बोलना शुरू किए हैं लिखना होगा कि आमतौर पर ख़ामोश रहने वालों ने अब बोलना सीख लिया है..,रमन सिंह की बढ़ती हुई मुश्किलें कहती हैं कि-

हम साये में

शैतान भी रहता

है,खुदा भी

जन्नत भी मयस्सर

है जहन्नुम की 

हवा भी

अब फ़ैसला

कौन मोड़ पर

आ पहुँचा दरिया

भी है मौजूँ यहाँ

कच्चा घड़ा भी..,

whatsapp group
Related news