Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

तक़दीर से तकरार..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

ब्रिटिश हाई कमीशन और छत्तीसगढ़ अख़बार के संयुक्त तत्वावधान में Media freedom and ethical reporting विषय पर होटल हयात रायपुर में १५ सितंबर की सुबह आयोजित हुए गोलमेज़ विमर्श में सहभागी बनने का मौक़ा मुझे मिला जहाँ वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर जी को सुनना यादगार बन पड़ा,मैं सुनील कुमार जी का शुक्रगुज़ार होना चाहूँगा कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया..,

बहुतबड़ी बात है कि जब हम उस पीढ़ी से रूबरू होते हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ को उसके वनों की प्रचुरता के साथ देखा है नैयर जी ने १९५७-५८ के दौर पर चर्चा करते हुए कहा कि एक अवसर पर उन्होंने देखा कि रायपुर से जगदलपुर जाते हुए कुरुद से घने जंगल की शुरुआत हो जाती थी जंगल ऐसे कि ऊपर आसमाँ नहीं दिखते थे,आदिवासी कपड़े के न्यूनतम इस्तेमाल के युग से तब बाहर नहीं निकले थे बस्तर प्रवेश करते ही उन्होंने देखा कि एक अर्धनग्न महिला कहीं जा रही है पर,उस महिला पर उनकी उत्सुकता परवान चढ़े उससे पहले ही वह गुम हो गई खोजने के प्रयास हुए तो देखा कि एक ऊँचे दरख़्त के शीर्ष पर वह चढ़ी हुई थी मतलब आदिवासी वृक्ष का साथी था और अब भी है वह विकास के संवाहक पीढ़ी से भयभीत रहता है उनसे बचने के रास्ते वह खोज लेता है..,

प्रवीर चंद्र भंजदेव काकतीय वंशी बस्तर नरेश थे ब्रिटेन में पढ़ा हुआ प्रकृति का पुजारी  ख़ूबसूरत राजा था वह पेड़ नहीं कटने देता था उनकी हत्या १९६६ में हुई इसके बाद बस्तर बदला “काकतीया विश्वविद्यालय के वाम विचारधारा के लोग निकल कर आये आदिवासियों की मृत राजा के प्रति संवेदनशीलता को उभारा फिर विघ्नसंतोष की क्यारियों पर विपदा के फूल खिले बेबस आदिवासी बेज़ुबाँ था उसे उसके मुद्दे पर विमर्श करने का अवसर मिला फिर,जो हो रहा है वह अख़बारों की सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है..,

इस बैठक में क़रीब ४ घंटे पत्रकार के सामने आने वाली चुनौतियों पर सार्थक चर्चा हुई हाल के वर्षों में हुई पत्रकारों की हत्या जैसी चुनौतियों पर भी बातें हुईं और भी बहुत कुछ..,

whatsapp group
Related news