Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

स्व.अजीत कुमार निरज स्मृति नाकआउट फ़ुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ,,,32 टीमों के मध्य होगा रोमांचक मुकाबला

news-details

असरफ खान(प्रतिनिधि)

मनोरा-स्व.अजीत कुमार निरज स्मृति नाकआउट फ़ुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को मनोरा में किया गया है,इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है,जिनके मध्य रोजाना रोमांचक खेल का आनंद क्षेत्रवासी उठा सकेंगे।प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर पहला मुकाबला कपरोल बनाम टेम्पू केसरा के मध्य खेला गया,जिसमें दोनों टीमों ने खेल भावना का अच्छा परिचय दिया।दोनों टीमों के मध्य हुवे कांटेदार मुकाबले में टेम्पू केसरा को एक सफलता मिली और शानदार 1 गोल कर मैच में पकड़ मजबूत किया,मैच के दौरान दोनों टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और मैच समाप्ति पर टेम्पू केसरा 1 गोल से विजयी रहा।

शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष  नवासाय नायक उपाध्याय  अंगेश भगत कोषाध्यक्ष शिवनन्दन सचिव विनोद कुमार सह सचिव  विजय प्रधान  संरक्षक जयमंगल भगत  श्रवण कुमार  अंगेश  विष्णु सिंह सरोज भगत  नईम खान असीम जिशान खान मुकिम खान  संजय बबलू भगत विकास प्रधान लल्लू रवि भगत संदीप नीरज सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

whatsapp group
Related news