Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

चिरमिरी: पुलिस सीधे तौर पर कोयला चोरी में संलग्न है..? झूठी कार्यवाही और मुख्य आरोपियों को बचाने का खेल जानने के लिए पढ़े aajkadinnews.com

news-details

"अजित कुमार की ग्राउंड रिपोटिंग"

चिरमिरी पुलिस 20 तारीख को कोयला चोरी और डीजल चोरी की कार्यवाही करने का विज्ञप्ति जारी करती है,समाचार कुछ हद तक तो ठीक है, परन्तु यह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी यह जानकर की कोयला चोरी के जिस आरोपी का फोटोग्राफ ट्रैक्टर के साथ दिया गया, जिसका नाम सागर बताया जा रहा है यह वह आरोपी नही है जिसे पुलिस बताने का कोशिश कर रही है।

पुलिस जिसे कोयला तस्कर बता रही है असल में वह सागर कबाड़ी है.

क्या है पूरा मामला यह जानने के लिए विस्तार से पढ़े

समाचार आयी कि विवेक शुक्ल और पंकज शुक्ल के मार्गदर्शन में चिरमिरी पुलिस कोयला व डीजल चोरो के तलाश में जुट गई तथा मुखबिर से मिली सूचना के आधार चिरमिरी पुलिस डीज़ल चोरी के साथ ही डोमनहिल में छापा मारकर ट्रेक्टर क्रमांक- यूपी 73, 5017 में 100 बोरियो में भरा हुआ लगभग तीन टन चोरी का कोयला ले जा रहे डोमनहिल नेहरू कालोनी के 46 वर्षीय सागर मरावी व कोरिया कालरी निवासी 47 वर्षीय सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. चोरी के कोयले की कीमत लगभग 40 हजार रुपये बतायी जा रही है. चिरमिरी पुलिस ने चोरी के कोयले के साथ ही चोरी में प्रयुक्त ट्रेक्टर को जप्त करते हुए आरोपियों को चिरमिरी न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायालय के आदेश पर चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, अब हम आपको जो विडीओ दिखाने जा रहे हैं उसे ग़ौर से देखिए इस विडीओ को ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए अजित कुमार ने रात के बारह बजे रंगे हाथों पकड़ा, पकड़ने के बाद उसी समय उन्होंने ज़िला पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ल को फ़ोन करके सूचना दिया,सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,लेकिन चिरमिरी पुलिस ऐसा-कैसा जाँच किया की आरोपी को ही बदल डाला, ऐसा ख़तरनाक कुकृत्य क्यों किया गया , क्या इसके पीछे भारी लेनदेन की बू नहीं आ रही है, या यूँ कहें की पुलिस सीधे तौर पर कोयला तस्करी में संलग्न है जबतक की इस विडीओ की सत्यता सामने नहीं आ जाती है ...देखें विडीओ

पुलिस द्वारा पकड़ी गई ट्रैक्टर तो वही है बस आरोपी को उन्होंने बदल दिया है , इसके साथ ही दूसरे पिकप को पकड़ा ही नहीं गया, दूसरे पिकप का भी विडीओ है उसे भी देखें ...

whatsapp group
Related news