Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

बैकुंठपुर:- SECL कर्मचारी जवाहर लाल राजवाड़े के बैंक में जमा रकम 251000 दो लाख इक्यावन हजार रुपए पार...साइबर ठगी का शिकार हुये राजवाड़े

news-details

संजय गुप्ता की रिपोर्ट

कोरिया जिला के पटना थाना अंतर्गत ग्राम करजी निवासी जवाहर लाल राजवाड़े की है जो कटकोना कोयला खदान में  जनरल  मजदूर के पद पर कार्यरत है  जिन्होने अपनी खून, पसीने   से मेहनत कर कमाया रुपया जवाहर लाल राजवाड़े के खाते से 251000 रुपये निकल गया ।

वंही जब जवाहर लाल राजवाड़े  जब अपने खाता की एंट्री कराने छत्तीसगढ़ राज्य  ग्रामीण बैंक पटना  जब पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके खाते से अलग अलग एटीएम से निकाला गया  है जिसकी  जनकारी मिलते ही जवाहरलाल राजवाड़े के पैरों से जमीन खिसक गई  तब उक्त घटना के सम्बंध में ब्रांच मैनेजर ने जानकारी दी तो पता चला कि जवाहरलाल राजवाड़े  के खाते से अलग -अलग राज्यो  से 251000 रुपये  साइबर ठगी  द्वारा  एटीएम के माध्यम से ठगी का शिकार हो गया है। जवाहर लाल राजवाड़े द्वारा तत्काल इसकी सूचना पटना थाना प्रभारी रविंद अनंत को दी गयी वंही ।थाना प्रभारी पटना द्वारा अज्ञात व्यक्तिबीके खिलाफ  साइबर क्राइम का मर्ग कायम कर  मामले की विवेचना  जारी है।

बाइट01-जवाहरलाल राजवाड़े, प्रार्थी(सफेद शर्ट पहने)

बाइट02-रविन्द्र अन्नंत , थाना प्रभारी पटना

whatsapp group
Related news