Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

महापौर के. डोमरु रेड्डी के पहल पर खड़गवां के अंतिम छोर में बसे ग्राम सकड़ा के स्कूली बच्चों को बांटा गया रेनकोट और 14 सौ मूल्य की अध्ययन सामग्री

news-details

"अफ़सर अली"

समाजसेवी बाबे जैन और अशोक सिंह ने बांटी रेनकोट और पुस्तके, महापौर की ओर से सदाशिव बारीक रहे कार्यक्रम में मौजूद

चिरमिरी: चिरमिरी के महापौर के. डोमरु रेड्डी की पहल पर हल्दीबाड़ी स्थित मुक्ता ड्रेसेस के संचालक बाबे जैन व मनेंद्रगढ़ स्थित अशोक साहित्य सदन के संचालक अशोक सिंह ने खड़गवां विकासखंड के सबसे अंतिम छोर में बसे ग्राम सकड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को रेनकोट व 14 सौ रुपये मूल्य की अध्यन सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी के प्रतिनिधि के तौर पर युवा नेता सदाशिव बारीक उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में स्थित मुक्ता ड्रेसेस के संचालक बाबे जैन एवं मनेंद्रगढ़ में स्थित अशोक साहित्य सदन के संचालक अशोक सिंह पिछले कई वर्षों से समाजसेवा करते आ रहे है तथा हर साल स्कूल खुलने पर अलग अलग कार्यक्रम कर जरूरतमंद बच्चों को उनकी जरूरत की स्कूली सामग्री व ड्रेस उपलब्ध कराते रहे है । लेकिन इस वर्ष महापौर के. डोमरु रेड्डी की पहल पर पहली बार दोनों समाजसेवियों ने एक साथ मिलकर अपने कार्यक्रम के लिए खड़गवां विकासखंड के दूरस्थ अंचल ग्राम सकड़ा को चुना।

रेनकोट के साथ वितरित की गई 14 सौ रुपये के विभिन्न अध्यनन सामग्रियों में व्हाइट बोर्ड, कहानी की किताबें व कॉपियों का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में महापौर चिरमिरी के सहयोगी सदाशिव बारीक , सरपंच श्रीमती जयमन सरिता, शाला प्रबंधन के अध्यक्ष कमोद सिंह, ग्राम सचिव सुभांग सिंह, विद्यालय के प्रधानपाठक दिलीप सिंह मार्को, शिक्षक मान सिंह बाकरे और विद्यालय के मशहूर शिक्षक रुद्र प्रताप सिंह राणा की उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर शिक्षक रुद्र प्रताप राणा ने विद्यालय परिवार की ओर से समाजसेवी अशोक सिंह व बाबे जैन के साथ चिरमिरी महापौर के. डोमरू रेड्डी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने हम जिले के अंतिम छोर पर बसे विद्यालय को सहयोग प्रदान कर कृतार्थ कर दिया।हम बड़े प्रफुल्लित और अचंभित हो रहे हैं कि मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी से बहुत दूरी होने के बाद भी आपने सहयोग हेतु हमारे विद्यालय को चुना। इस सहयोग के लिए सरपंच और शाला प्रबंधन के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया । समाजसेवी बाबे जैन व अशोक सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी। इसके साथ ही महापौर चिरमिरी के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सदाशिव बारीक ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के अंत मे समाजसेवी बाबे जैन ने बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया ।

whatsapp group
Related news