Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में सारंगढ़ से रायगढ़ की हार अंतिम क्षणों में गोल दागने में कामयाब रही सारंगढ़ की टीम

news-details

हार जीत अपनी जगह अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ियों के लिए जरूरी - प्राचार्य डॉ लहरे

 

सुधीर चौहान

 

सारंगढ़ - सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में आज अंतर जिला महाविद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा रायगढ़ और सारंगढ़ के मध्य खेला गया।उक्त संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंतिम समय में रायगढ़ ने सारंगढ़ को एक गोल मारकर विजयश्री हासिल की उसके पश्चात जिला स्तरीय टीम का स्टेट स्पर्धा के लिए आयोजकों वरिष्ठ खिलाड़ियों प्रोफेसरों ने चयन सूची तैयार की चयनित टीम को पूर्व सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास मैच खिलाया गया। मैच प्रारंभ के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर लहरें ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का अभिवादन कर परिचय लिया और अपने उद्बोधन में कहा की स्पर्धा में हार और जीत होती रहती है अच्छी खेल भावना का परिचय देना खेल में अनुशासन बनाना और अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा के आयोजन का सारंगढ़ शासकीय महाविद्यालय को अवसर मिला जिसे हमारे क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर स्टाफ पूर्व खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं के सहयोग से आज सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा रहा है उसके लिए सभी को बधाई देता हूं।

 

अंतिम में क्रीड़ा प्रभारी संतोष आत्म पूज्य ने आगंतुक अतिथियों खेल प्रेमियों मीडिया पूर्व खिलाड़ियों प्रोफेसर स्टाफ दोनों ही टीम के कप्तान व खिलाड़ियों के साथ छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए मैच के शुभारंभ की घोषणा की। उक्त अवसर पर चयन प्रक्रिया में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ डॉ डीपी तिर्की,मैत्री सर,शैलेन्द्र प्रधान बग्गा यादव,वरिष्ठ खिलाड़ी गोल्डी नायक प्रेस संपादक, सुनील साहू, जीतू गुप्ता, कमल यादव राकेश जाटवर शुभम बाजपेई रामसिंह ठाकुर अजय श्रीवास रायगढ़ से टीम मैनेजर वशिष्ठ जी मैच रेफरी अश्वनी चंद्र चित्रांश भारद्वाज दुर्गेश स्वर्णकार पंकज हेमंत आदि शामिल हुए।

 

 

whatsapp group
Related news